Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

गोपाल बागले विदेश मंत्रालय के नए प्रवक्ता

हमें फॉलो करें गोपाल बागले विदेश मंत्रालय के नए प्रवक्ता
, सोमवार, 27 फ़रवरी 2017 (22:32 IST)
नई दिल्ली। गोपाल बागले ने विदेश मंत्रालय के नए प्रवक्ता का पदभार ग्रहण कर लिया। बागले अब तक विदेश मंत्रालय में पाकिस्तान, ईरान और अफगानिस्तान प्रभाग के संयुक्त सचिव थे। 1994 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी बागले ने विकास स्वरूप का स्थान लिया है जो कि कनाडा में भारत के नए उच्चायुक्त बनाए गए हैं। स्वरूप ने उन्हें औपचारिक रूप से कार्यभार सौंप दिया।
बागले ने वर्ष 2002 से 2005 तक लंदन में उच्चायुक्त के विशेष सहायक एवं प्रथम सचिव (वाणिज्य) के रूप में अपनी सेवाएं दी थी। इसके वे 2005 से 2008 तक उपसचिव (मध्य यूरोप) और उपसचिव एवं निदेशक (संयुक्त राष्ट्र-वाणिज्यिक एवं सामाजिक) रहे।
 
नए प्रवक्ता पाकिस्तान मामलों के विशेषज्ञ माने जाते हैं और अक्टूबर 2014 से 2015 तक इस्लामाबाद में उप उच्चायुक्त रहने के दौरान अच्छी मीडिया हैंडलिंग की थी। इससे पहले भी उन्होंने वर्ष 2008 से 2010 तक काठमांडू स्थित दूतावास में सलाहकार (प्रेस, सूचना एवं संस्कृति) विदेश मंत्रालय में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और इराक प्रभाग के निदेशक पद रहने के दौरान अच्छी मीडिया हैंडलिंग की थी। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सैमसंग ने लांच किए नए टैबलेट