गाजा पट्टी में इसराइल के अभियान के दौरान हुई गोलीबारी, 6 फिलिस्तीनियों व 1 इसराइली की मौत

Webdunia
सोमवार, 12 नवंबर 2018 (13:04 IST)
गाजा सिटी (फिलिस्तीनी क्षेत्र)। गाजा पट्टी में इसराइली सेना के एक अभियान के दौरान रविवार को दोनों तरफ से गोलीबारी हुई जिसमें 6 फिलिस्तीनियों और 1 इसराइली सैनिक की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस घटना से उन उम्मीदों को झटका लगा है कि एक हालिया समझौता से वहां शांति बहाल हो जाएगी।


संघर्ष के बाद दोनों के बीच तनाव बढ़ गया है। इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि वे पेरिस की यात्रा को बीच में ही समाप्त करके स्वदेश लौट रहे हैं। वे प्रथम विश्वयुद्ध के 100 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पेरिस गए थे।

इसराइली सेना ने पुष्टि की कि संघर्ष के दौरान उनके 1 सैनिक की मौत हो गई और अन्य घायल हो गए। इसराइली सेना ने एक बयान में कहा कि गाजा पट्टी में अभियान के दौरान दोनों तरफ से गोलीबारी हो गई। इस घटना में आईडीएफ के 1 अधिकारी की जान चली गई और 1 अतिरिक्त अधिकारी मामूली रूप से घायल हो गए।

फिलिस्तीनी सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि यह मुठभेड़ दक्षिणी गाजा पट्टी में खान यूनिस के पूर्वी इलाके में हुई है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-कुद्र ने बताया कि 6 फिलिस्तीनी मारे गए हैं। एक स्थानीय अस्पताल ने बताया कि मरने वालों में हमास के सशस्त्र विंग 'एजेदीन अल-कासम ब्रिगेड' का 1 स्थानीय कमांडर भी था।

संघर्ष के बाद दक्षिणी इसराइल में साइरन बजने की सूचना मिली, जो गाजा पट्टी से संभावित रॉकेट हमले का संकेत है। इसराइली सेना के प्रवक्ता जोनाथन कॉनरिकस ने बताया कि अभियान में शामिल सभी इसराइली सैनिक इसराइल लौट आए हैं। गाजा पट्टी में इस्लामी आंदोलन चलाने वाले हमास के प्रवक्ता फॉजी बारहम ने 'भयावह इसराइली हमले' की निंदा की। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

सभी देखें

नवीनतम

आदि कैलाश यात्रा का दूसरा चरण 23 सितंबर से होगा शुरू

इजराइल का लेबनान पर बड़ा हमला, हिजबुल्ला का टॉप कमांडर इब्राहिम अकील ढेर

TTD का बड़ा बयान, तिरुपति के लड्डू प्रसादम की पवित्रता बहाल

Petrol Diesel Prices: Crude oil के दाम फिर बढ़े, जानें क्या हैं देश में पेट्रोल डीजल के भाव

भुवनेश्वर में मानवता शर्मसार, कैप्टन की मंगेतर पर लॉकअप में हुए अत्याचारों की खौफनाक कहानी

अगला लेख
More