वॉशिंगटन। कनाडा के पश्चिम तट पर 4.9 से 6.8 तीव्रता तक के भूकंप के लगातार 4 झटके महसूस किए गए। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने बताया कि रविवार रात को 10 बजकर 39 मिनट पर आए 6.6 तीव्रता के पहले भूकंप का केंद्र पोर्ट हार्डी से 135 मील दूर दक्षिण-पश्चिम में स्थित था।
दूसरा भूकंप का झटका और तेज था। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई। देर रात 11 बजकर 16 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र कनाडाई शहर से 122 मील दूर दक्षिण पश्चिम में था। 6 मिनट बाद तीसरा भूकंप आया। 6.5 तीव्रता के इस भूकंप का केंद्र पोर्ट हार्डी से 138 मील दूर दक्षिण-पश्चिम में था।
इसके 14 मिनट बाद इसी स्थान पर 4.9 तीव्रता का भूकंप आया। अभी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है और सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई। (भाषा)