मॉस्को। रूस के सुदूर पूर्वी कामचतका प्रायद्वीप के कुरील द्वीप पर भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई।
अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के मुताबिक भूकंप का केंद्र सेवरो-कुर्लिस्क से 177 किलोमीटर दक्षिण में जमीन की सतह से 33 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। स्थानीय समय के अनुसार रविवार को 4 बजकर 16 मिनट पर आए इस भूकंप से तत्काल किसी प्रकार की क्षति या लोगों के हताहत होने की खबर नहीं है।
कतर न्यूज एजेंसी ने आपातकालीन मंत्रालय के क्षेत्रीय केंद्रीय बोर्ड के हवाले से बताया कि पेट्रोपावलोवस्क-कामचत्स्की और एलिजोवो शहरों के निवासियों ने रविवार को 3 बार भूकंप के झटकों को महसूस किया। मंत्रालय ने कहा कि इस हादसे में कोई पीड़ित या हताहत नहीं है।