पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जरदारी की विदेश यात्रा पर प्रतिबंध बरकरार

Webdunia
शुक्रवार, 11 जनवरी 2019 (17:12 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, उनके बेटे बिलावल भुट्टो-जरदारी और सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह समेत पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अन्य नेताओं की विदेश यात्रा पर प्रतिबंध बरकरार रखने का फैसला किया है। एक शीर्ष मंत्री ने यह जानकारी दी।


डॉन न्यूज के मुताबिक, बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में इसका फैसला किया गया। इस प्रतिबंध से इन नेताओं की विदेश यात्रा पर प्रतिबंध लगेगा। उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित संयुक्त जांच टीम फर्जी बैंक खातों की जांच कर रही थी। छानबीन में नाम आने के बाद, 27 दिसंबर को कैबिनेट ने जरदारी और उनकी बहन फरयाल तालपुर का नाम एक्जिट कंट्रोल लिस्ट (ईसीएल) में डाल दिया ताकि वे विदेश नहीं जा पाएं।

पांच सितंबर को शीर्ष न्यायालय द्वारा गठित जेआईटी की जांच में 32 फर्जी खातों पर ध्यान केंद्रित किया गया। इन खातों के जरिए जरदारी, तालपुर और कई अन्य लोगों को व्यापक स्तर पर वित्तीय फायदा हुआ। हालांकि, ईसीएल में 172 संदिग्धों के नाम रखे जाने पर उच्चतम न्यायालय ने 31 दिसंबर को नाराजगी प्रकट की थी और फैसले की समीक्षा का आदेश दिया था।

इसके बाद कैबिनेट ने सूची को समीक्षा समिति के पास भेजा था। उच्चतम न्यायालय ने सरकार को पीपीपी अध्यक्ष बिलावल और सिंध के मुख्यमंत्री शाह के नाम ईसीएल से हटाने के आदेश दिए थे। मामले को राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) को भी भेजने का आदेश दिया था।

डॉन अखबार के मुताबिक, हालांकि प्रधानमंत्री खान और उनके सहयोगियों ने सिफारिशों को खारिज कर दिया और फैसला किया कि पीपीपी के शीर्ष नेताओं का नाम ईसीएल में बना रहेगा।
Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan के लिए जासूसी कर रहे आरोपी को ATS ने पकड़ा, पाकिस्तानी सेना और ISIS को भेज रहा था जानकारी

बांग्लादेश को भारत की फटकार, हिन्दुओं की सुरक्षा की ले जिम्मेदारी

ताजमहल या तेजोमहालय, क्या कहते हैं दोनों पक्ष, क्या है इसके शिव मंदिर होने के सबूत?

EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, क्या क्या बदलेगा?

नीबू हल्‍दी से कैंसर ठीक करने का नुस्‍खा बताकर फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, ठोका 850 करोड़ का केस

सभी देखें

नवीनतम

क्या चाहते हैं शिंदे, शाह से मुलाकात के बाद गए अपने गांव, बाकी है Maharashtra की पिक्चर

भारतीय अर्थव्यवस्था को लगा झटका, GDP वृद्धि दर में आई गिरावट

Pakistan के लिए जासूसी कर रहे आरोपी को ATS ने पकड़ा, पाकिस्तानी सेना और ISIS को भेज रहा था जानकारी

कहर बरपाएगा चक्रवाती तूफान फेंगल, मछुआरों को चेतावनी, भारी बारिश का अलर्ट

बांग्लादेश को भारत की फटकार, हिन्दुओं की सुरक्षा की ले जिम्मेदारी

अगला लेख
More