- सूडान में संघर्ष कम नहीं हुआ, लड़ाई जारी है, स्थिति तनावपूर्ण है
-
भारतीय दूतावास भारतीय समुदाय के साथ संपर्क में है
-
विदेश मंत्री एस. जयशंकर संयुक्त राष्ट्र महासचिव से मुलाकात कर सकते हैं।
नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत हिंसा प्रभावित सूडान में उभरती स्थिति पर बेहद करीबी नजर रखे हुए है, जहां लड़ाई जारी है और स्थिति तनावपूर्ण है तथा भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वह अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब, मिस्र सहित विभिन्न देशों के साथ करीबी समन्वय कर रहा है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, चार-पांच दिनों के बाद भी संघर्ष कम नहीं हुआ है, लड़ाई जारी है और स्थिति तनावपूर्ण है। ऐसे में हम भारतीयों से आग्रह करते हैं कि वे जहां हैं, वहीं पर रहें और बाहर न निकलें।
उन्होंने कहा, हम सूडान के घटनाक्रम पर बेहद करीबी नजर रख रहे हैं। सूडान में भारतीय दूतावास औपचारिक, अनौपचारिक माध्यम से भारतीय समुदाय के साथ संपर्क में है। बागची ने कहा कि हम अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, मिस्र जैसे देशों के साथ संपर्क में हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर अभी न्यूयॉर्क में हैं। समझा जाता है कि विदेश मंत्री सूडान की स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव से न्यूयॉर्क में मुलाकात कर सकते हैं। सूडान से भारतीयों की निकासी के बारे में पूछे जाने पर बागची ने कहा कि हमारे पास हमेशा आपात योजना रहती है, कुछ योजनाओं को लेकर काम किया जा रहा है, लेकिन यह जमीनी स्थिति पर निर्भर करेगा।
उन्होंने कहा कि अभी स्थिति यह है कि सड़कों पर लड़ाई चल रही है, स्थिति बेहद तनावपूर्ण है और इस समय लोगों की आवाजाही जोखिम भरी होगी। एक प्रश्न के उत्तर में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि सूडान में भारतीय दूतावास हवाई अड्डे के काफी करीब है और इस क्षेत्र में गोलीबारी एवं हमले जारी हैं।
उन्होंने कहा कि दूतावास खुला है, काम कर रहा है लेकिन यह ऐसे क्षेत्र में है जहां लड़ाई बहुत ज्यादा हो रही है।बागची ने कहा कि खार्तूम में भारतीय दूतावास लोगों से संपर्क करने के लिए काफी प्रयास कर रहा है, ताकि उनका डाटाबेस तैयार किया जा सके।
उन्होंने कहा कि हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं और लोगों से संपर्क कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वहां बिजली का संकट है, इंटरनेट की समस्या है, हम लोगों की परेशानियां समझते हैं और पूरा प्रयास कर रहे हैं। प्रवक्ता ने कहा कि वहां कितने भारतीय हैं और कहां हैं, इसके बारे में सुरक्षा कारणों से अधिक जानकारी नहीं दे सकते।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने हिंसाग्रस्त सूडान की स्थिति पर सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के विदेश मंत्रियों के साथ चर्चा की थी और भारतीयों की सुरक्षा के लिए व्यावहारिक सहयोग देने का भरोसा दिया था।
सूडानी सेना और एक प्रतिद्वंद्वी अर्धसैनिक बल के बीच पिछले सप्ताहांत में शुरू हुए संघर्ष के बाद से वहां अभी तक कम से कम 270 लोगों की जान जा चुकी है। प्रवक्ता ने कहा कि भारत की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि आवाजाही सुरक्षित हो और लोग जहां कहीं भी हों, सुरक्षित हों तथा विदेश मंत्रालय और खार्तूम स्थित भारतीय दूतावास लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए है।
उन्होंने कहा कि अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की सूडान में अहम भूमिका है और भारत उसी के अनुसार उनसे बातचीत कर रहा है। उन्होंने बताया कि भारत संयुक्त राष्ट्र के साथ भी काम कर रहा है, जिसकी सूडान में उल्लेखनीय उपस्थिति है।
उन्होंने बताया कि वॉशिंगटन में भारतीय राजदूत और लंदन स्थित भारतीय उच्चायुक्त सूडान की स्थिति को लेकर संबंधित सरकारों के साथ संपर्क में हैं। नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने सूडान की वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए सूचना एवं सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है।
सूडान की राजधानी खार्तूम में जारी व्यापक हिंसा के बीच वहां भारतीय दूतावास ने सोमवार को जारी परामर्श में भारतीयों से घरों से बाहर नहीं निकलने व शांत रहने को कहा था। रविवार को दूतावास ने कहा था कि खार्तूम में गोली लगने से घायल हुए भारतीय नागरिक की मौत हो गई है।
सूडान की सेना ने अक्टूबर 2021 में तख्तापलट कर सत्ता पर कब्जा कर लिया था और तब से वह एक संप्रभु परिषद के माध्यम से देश चला रही है। सूडान पर नियंत्रण को लेकर देश की सेना तथा शक्तिशाली अर्द्धसैनिक बल के बीच संघर्ष जारी है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)