Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

फेडरल रिजर्व का ब्याज दरें 0 से 0.25 प्रतिशत के बीच स्थि​र रखने का फैसला

हमें फॉलो करें फेडरल रिजर्व का ब्याज दरें 0 से 0.25 प्रतिशत के बीच स्थि​र रखने का फैसला
, गुरुवार, 29 अप्रैल 2021 (08:42 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत मिलने की बात कहते हुए नीतिगत ब्याज दरों को 0 से 0.25 प्रतिशत के बीच स्थि​र रखने का फैसला किया है। फेड की मौद्रिक नीति बोर्ड की 2 दिवसीय बैठक के बाद बुधवार को जारी बयान में कहा गया है कि टीकाकरण में हुई प्रगति के बीच आर्थिक गतिविधियों और रोजगार के संकेतकों में सुधार दिखा है।

 
उसने कहा कि मुद्रास्फिति बढ़ी है हालांकि यह अब भी 2 प्रतिशत के दीर्घावधि लक्ष्य से नीचे है। ब्याज दरों को स्थिर रखने के साथ ही फेड सरकारी प्रतिभूतियों के जरिए अर्थव्यवस्था में तरलता बढ़ाकर इसे पहले की तरह समर्थन देता रहेगा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोना की दूसरी लहर: ऐसा हुआ तो बिहार में कहर बरपेगा