Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

ऑस्ट्रेलिया में समाचार साझा करने पर प्रतिबंध जल्द हटा लिया जाएगा : फेसबुक

हमें फॉलो करें ऑस्ट्रेलिया में समाचार साझा करने पर प्रतिबंध जल्द हटा लिया जाएगा : फेसबुक
, मंगलवार, 23 फ़रवरी 2021 (17:33 IST)
कैनबरा। फेसबुक ने मंगलवार को कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया में समाचारों को साझा करने पर लगाई गई अपनी पाबंदी हटा लेगा। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के एक प्रस्तावित कानून पर सरकार और फेसबुक के बीच एक समझौता हो गया है। इस कानून के तहत फेसबुक पत्रकारिता के लिए भुगतान करेगा।
 
ऑस्ट्रेलिया के वित्तमंत्री जोश फ्राइडनबर्ग और फेसबुक ने इस बात की पुष्टि की है कि वे प्रस्तावित कानून में संशोधन पर सहमत हो गए हैं जिसके तहत फेसबुक और गूगल अपने मंच पर पर दिखने वाली ऑस्ट्रेलियाई समाचार सामग्री के लिए भुगतान करेंगे। फेसबुक के इस सहयोग को ऑस्ट्रेलिया में एक बड़ी जीत के तौर पर देखा जा रहा है जिसके तहत दोनों कंपनियां अपने मंच पर साझा की जाने वाली खबरों के लिए भुगतान करेंगी।
ऑस्ट्रेलियाई संसद के निचले सदन 'हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स' द्वारा बुधवार को एक मसौदा कानून पारित करने के बाद फेसबुक ने पिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलियाइयों (फेसबुक यूजर) को उसके मंच पर खबर पढ़ने और साझा करने से रोक दिया था। शुरुआत में फेसबुक न्यूज ने कम से कम अस्थायी तौर पर सरकारी महामारी, जन स्वास्थ्य और आपात सेवाओं तक पहुंच को बाधित किया जिससे लोगों में काफी नाराजगी थी। संसद के उच्च सदन सीनेट में मंगलवार को संशोधित विधेयक पर बहस होगी। इसमें संशोधन के जिन बिंदुओं पर सहमति बनी है, उन्हें फ्राइडनबर्ग ने सरकार की मंशा का 'स्पष्टीकरण' करार दिया।
 
उन्होंने कहा कि फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग के साथ समझौता करना 'मुश्किल' था।फ्राइडनबर्ग ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि दुनिया के लिए ऑस्ट्रेलिया एक छद्म युद्ध लड़ रहा है। देश के 'न्यू मीडिया बार्गेनिंग कोड' कानून के संदर्भ में उन्होंने कहा कि फेसबुक और गूगल ने इस तथ्य को नहीं छुपाया कि वे जानते हैं कि दुनिया की निगाहें ऑस्ट्रेलिया पर हैं और इसलिए वे चाहते थे कि यहां ऐसा कोड (संहिता) हो, जो कारगर हो। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona काल में भारत का स्वास्थ्य क्षेत्र अग्निपरीक्षा में सफल