दुनियाभर में फेसबुक और इंस्टाग्राम बुधवार रात से ही बंद हैं। इन दोनों प्रमुख सोशल मीडिया वेबसाइट्स के एकसाथ डाऊन होने की वजह से यूजर्स को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। फेसबुक ने इस मामले में ट्वीट करते हुए कहा कि वे जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की कोशिश कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि भारत में फेसबुक बुधवार रात करीब 9.30 बजे डाउन हुआ। इसके कुछ ही देर बाद इस्टाग्राम भी डाउन हो गया। फेसबुक मैसेंजर भी काम नहीं कर रहा है। कई लोगों ने व्हाट्स एप पर भी परेशानी की शिकायत की।
जैसे ही सोशल मीडिया साइट्स में कुछ खामी आई तो यूजर्स ने इसकी शिकायत करना शुरू कर दिया। कई लोगों ने फोटो नहीं भेज पाने की शिकायतें की तो कई लोगों को लॉगइन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ा।