फेसबुक बना बच्चा पैदा करने का माध्यम...

Webdunia
शनिवार, 14 अक्टूबर 2017 (15:09 IST)
लंदन। दुनिया में जो बड़ी-बड़ी खोजें हुईं उनका तुरंत उतना अच्छा उपयोग नहीं किया जा सका लेकिन जैसे-जैसे समय बीता लोगों ने तकनीक का इस्तेमाल और भी‍ कामों के लिए किया जाने लगा। यह तो सभी जानते हैं कि वर्ष 2004 में मार्क जुकरबर्ग ने सोशल साइट फेसबुक की खोज की थी, लेकिन उन्होंने सपने में भी नहीं होगा कि उनका उत्पाद किस-किस प्रकार से इस्तेमाल किया जा सकेगा। 
 
फेसबुक का जब इजाद किया गया तो मार्क जुकरबर्ग ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि एक दिन उनका फेसबुक बच्चे पैदा करने का माध्यम भी बन जाएगा।
 
जुकरबर्ग की इस तकनीक को ब्रिटेन के साइमन वॉटसन ने एक नए तरीके से इस्तेमाल किया और बच्चे पैदा करने का माध्यम बना लिया। विदित हो कि साइमन दरअसल ब्रिटेन के एक नामी स्पर्म डोनर हैं, जिनके शुक्राणुओं से अब तक लगभग 800 बच्चे इस दुनिया में कदम रख चुके हैं।  
 
वाटसन अपने इस महान काम को पूरा करने के लिए फेसबुक पर अपने स्पर्म की बोली लगाते हैं और उसे बेचते हैं। लगता है कि उनका यह काम और 'नए उद्यमियों' की आंखें खोल देगा और वे सोशल मीडिया के अन्य उत्पादों को भी गंभीरता से लेना शुरू करेंगे। 
 
वॉटसन का कहना है कि वह पैसे लेकर पिछले 16 सालों से स्पर्म बेच रहे हैं। साथ ही, उनका यह भी कहना है कि वे एक ऐसा विश्व रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं, जिसे दुनिया में कभी कोई न तोड़ सके। उनका  कहना है कि वह अब तक लगभग 800 बच्चों के पिता बन चुके हैं और आने वाले चार सालों में वे 1000 बच्चों के पिता बनने की इच्छा रखते हैं।  
 
उल्लेखनीय है कि 41 साल के वॉटसन बड़े गर्व से कहते हैं कि उनके बच्चे स्पेन से लेकर ताइवान तक कई देशों में जवान हो रहे हैं और उन्हें भरोसा है कि जिन देशों में उनका स्पर्म नहीं पहुंचा है, वहां भी पहुंचकर लोगों के 'गुलशन में फूल खिलाने' का काम करते रहेंगे। 
 
वॉटसन ने इस काम के लिए फेसबुक पर बाकायदा पेज बनाया है, जहां से उन्हें ग्राहक मिलते हैं जिन्हें जिन्हें स्पर्म डोनेट करने के बदले में वह 50 पाउंड वसूलते हैं। इतना ही नहीं, वे हर तीन महीने में अपना नियमित चेकअप करवाते हैं और उसके नतीजे फेसबुक पेज पर अपडेट करते रहते हैं। 
 
इस काम की उनकी तैयारी कितनी ठोस और वैज्ञानिक है, उसे इसी तथ्य से जाना जा सकता हैं कि उनकी टाइमलाइन पर महिलाओं के गर्भवती होने और बच्चों के जन्म लेने की जानकारी भी उपलब्ध रहती है।
 
वॉटसन ने खुद भी शादियां कीं, जिनसे उन्हें तीन बच्चे हैं। स्पर्म बिजनेस के बारे में वॉटसन ने स्पष्ट किया है कि उनका रुकने का बिल्कुल भी इरादा नहीं है। उनके बच्चे पूरे विश्व में हैं और वह उन माता-पिता के शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने उनकी सेवाएं लीं। डेली मेल में फ्रांसेस हार्डी लिखती हैं कि वाटसन इस क्षेत्र में प्रतियोगिता को स्वीकार करते हैं।
Show comments

जरूर पढ़ें

70 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों को मिलेगा 'आयुष्मान योजना' का लाभ, मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला

Kolkata RG Kar college Case : CM ममता और हड़ताली डॉक्टर आमने-सामने, हड़ताल खत्म करने के लिए रखीं ये शर्तें

विनेश फोगाट ने किया बड़ा खुलासा, कहा पेरिस ओलंपिक में सरकार ने नहीं दिया था साथ

4 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर होने के बाद बेंगलुरु में पुलिस ने BJP कार्यालय और आसपास सुरक्षा बढ़ाई

GNSS के बाद बड़ा सवाल, क्या होगा आपकी कार पर लगे Fastag का

सभी देखें

नवीनतम

Air Strike : इजराइल की गाजा पर एयरस्ट्राइक, 6 UN कर्मियों समेत 34 की मौत, सीरिया में घुसकर ईरानी अफसरों को उठा ले गई कमांडो फोर्स

Monkeypox : मंकीपॉक्स मरीज की हालत में आया सुधार, चिकित्सा निदेशक ने दिया यह बयान

Sitaram Yechury : कुशल वक्ता एवं उदारवादी वामपंथी राजनीति के पुरोधा थे सीताराम येचुरी

ममता बनर्जी का बड़ा बयान, मैं इस्तीफा देने को तैयार, सत्ता की भूखी नहीं

Jharkhand : कुएं में मिले महिला और 3 बच्‍चों के शव, पुलिस ने जताई यह आशंका

अगला लेख
More