157 लोगों की जान लेने वाले इथोपियन एयरलाइंस के दुर्घटनाग्रस्त विमान का मिला 'ब्लैक बॉक्स'

Webdunia
सोमवार, 11 मार्च 2019 (23:16 IST)
अदीस अबाबा। इथोपियन एयरलाइंस के रविवार को दुर्घटनाग्रस्त विमान के डिजिटल फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर (ब्लैक बॉक्स) और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर सोमवार को मिल गया। एयरलाइंस के मुताबिक जांच और बचाव कार्य में जुटे अधिकारियों ने गहन तलाश अभियान के बाद इन दोनों महत्वपूर्ण साक्ष्यों को बरामद किया।
 
इस बीच एयरलाइंस ने मध्य इथोपिया में बोइंग 737 मैक्स-8 के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद इस बेड़े के विमानों के परिचालन पर अस्थायी रोक लगाने की सोमवार को घोषणा की है। इस बेड़े का एक विमान रविवार को इथोपिया में बिशोफ्तू के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें चालक दल के सदस्यों समेत विमान में सवार सभी 157 लोग मारे गए।
 
इथोपियन एयरलाइंस के विमान ईटी 302/10 रविवार की सुबह राजधानी अदीस अबाबा से नैरोबी के लिए उड़ान भरने के चंद मिनटों के भीतर ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। एयरलाइंस के मुताबिक विमान पूरी तरह दुरुस्त था।
 
एयरलाइन ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि ईटी 302/10 मार्च बी-737-8 मैक्स (ईटी-एवीजे) की दु:खद दुर्घटना के बाद एयरलाइंस ने रविवार से ही सभी बी-737-8 मैक्स बेड़े के परिचालन को अस्थायी रूप से रोक लगाने का निर्णय किया है। दुर्घटना का कारण अभी तक नहीं पता है लेकिन हमने विशेष सुरक्षा एहतियात के तौर पर उक्त बेड़े के परिचालन पर रोक लगाने का फैसला किया है।
 
इस बीच 4 माह पहले ही इंडोनेशियाई लॉयन एयर की ओर से संचालित एक अन्य बोइंग 737 मैक्स-8 हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद जावा सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। उस हादसे में 189 लोगों की जान चली गई थी। दुर्घटना के बाद हासिल ब्लैक बॉक्स ने इस बात का खुलासा हुआ कि विमान के सेंसर गलत गति और ऊंचाई रीडिंग दिखा रहे थे।
 
इथोपिया विमान हादसा, बोइंग निर्माण कंपनी पर सवाल : इथोपिया विमान हादसे के बाद बोइंग निर्माण कंपनी को दुर्घटना को लेकर विभिन्न तरह के सवालों का सामना करना पड़ रहा है। दुर्घटना के कारणों का हालांकि अभी पता नहीं चला है।
 
न्यूयॉर्क में अमेरिका के हवाई परिवहन मंत्रालय के पूर्व महानिरीक्षक मैरी स्कीयावो ने विमान दुर्घटना को एक बड़ा रहस्यात्मक हादसा करार दिया। उन्होंने कहा कि हमारे पास नए ब्रांड के बोइंग विमान हैं और 1 साल में 2 बार ये विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए। ऐसे हादसे हवाई परिवहन उद्योग के लिए खतरे की घंटी हैं।
 
इथोपिया एयरलाइंस के मुताबिक विमान में केन्या के 32, कनाडा के 18 और ब्रिटेन के 7 नागरिकों समेत 30 से अधिक देशों के नागरिक सवार थे। एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि मृतकों में कम से कम 19 लोग संयुक्त राष्ट्र से संबंद्ध थे
 
बोइंग 737 मैक्स-8 के उपयोग को जारी रखने पर विचार करेगा रूस : मॉस्को में रूस ने कहा है कि इथोपिया विमान हादसे के मद्देनजर भविष्य में बोइंग 737 मैक्स8 का उपयोग किए जाने के संबंध में परिवहन मंत्रालय को निर्णय लेना चाहिए।
 
रूसी सरकार के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने सोमवार को यह जानकारी देते कहा कि ताजा हादसों को देखते हुए इस तरह के विमानों का संचालन जारी रखने अथवा नहीं रखने के संबंध में परिवहन मंत्रालय को निर्णय लेना चाहिए। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मोहन भागवत के बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- RSS और मुसलमान समंदर के 2 किनारे हैं जो...

Operation Sindoor से Pakistan में कैसे मची थी तबाही, सामने आया नया वीडियो

लश्कर का खूंखार आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, भारत में हुए 3 बड़े आतंकी हमलों में था शामिल

दरवाजे पर बारात और दुल्हन ने दुनिया को कहा अलविदा, झोलाछाप डॉक्टर के कारण मातम में बदली खुशियां

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

सभी देखें

नवीनतम

इंदौर आई थी पाकिस्‍तान के लिए जासूसी करने वाली ज्‍योति मल्‍होत्रा, जांच एजेंसी हैरान, क्‍यों शेयर नहीं की विजिट

क्या MP के मंत्री विजय शाह पर गिरेगी गाज, सुप्रीम कोर्ट को माफी मंजूर नहीं

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को हुआ प्रोस्टेट कैंसर, जानिए कितनी खतरनाक है यह बीमारी, लक्षण और उपचार

संभल शाही जामा मस्जिद विवाद पर हाईकोर्ट आज सुनाएगा अहम फैसला कि ASI सर्वेक्षण होगा या नहीं, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

लोकमाता देवी अहिल्या बाई होल्कर के सम्मान में इंदौर में राजवाड़ा में पहली बार कैबिनेट की बैठक

अगला लेख