भूकंप से थर्राया मैक्सिको, इमारतें हिली, लोगों में दहशत

Webdunia
शनिवार, 17 फ़रवरी 2018 (19:00 IST)
मैक्सिको सिटी। मैक्सिको में शुक्रवार को आए भीषण भूकंप से राजधानी और दक्षिणी राज्यों में 10 लाख से अधिक मकानों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है और दक्षिण ओक्साका प्रांत में कम से कम 50 मकानों को नुकसान हुआ है। भूकंप के कारण किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।


मैक्सिको की नोटीमेक्स संवाद समिति ने बताया कि भूकंप का केंद्र दक्षिणी ओक्साका प्रांत के पिनोटेपा से 53 किलोमीटर उत्तर पूर्व में था। भूकंप के झटके ग्वाटेमाला तक महसूस किए गए। अमेरिकी भूगर्भ केन्द्र के अनुसार, इस भूकंप की तीव्रता 7.2 थी और इसका केन्द्र प्रशांत तट से 90 किलोमीटर दूर एस्कोंदिदो में जमीन से 15.3 किलोमीटर नीचे था।

ओक्साका के जमील्तेपेक शहर पर भूकंप का सबसे अधिक प्रभाव पड़ा है। राष्ट्रीय भूकंप संगठन के मुताबिक, इस भूकंप के बाद अभी तक 225 झटके महसूस किए गए हैं, जिसकी वजह से लोगों में दहशत व्याप्त है। राष्ट्रपति एनरिक पेना नीतो ने बताया कि राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा प्रणाली प्रोटोकॉल को सक्रिय कर दिया गया है।

मैक्सिको सिटी और ओक्साका की राजधानी में भूकंप के सायरन की आवाज सुनते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए वीडियो में इमारतें और पेड़ हिलते हुए नजर आ रहे हैं। बिजली के तार और कारों को डगमगाता हुआ देखा जा सकता है।

ओक्साका प्रशासन के मुताबिक, लगभग एक लाख लोगों को बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई है। नागरिक सुरक्षा एजेंसी के अनुसार, भूकंप के सायरन के बाद अस्पतालों से मरीजों को निकाल लिया गया और समीपवर्ती शहर पुतलाविला डीगुरेरो में एक स्थानीय राजमार्ग पर हाई क्षमता वाले केबल आपस में टकराने से आग लग गई।

भूकंप में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। इस बीच भूकंप से हुए नुकसान के आकलन के लिए गृहमंत्री और गवर्नर को ले जा रहे हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से जमीन पर खड़े दो लोगों की मौत हो गई, लेकिन इसमें सवार सभी लोग आश्चर्यजनक रूप से बच गए।

गृहमंत्री नवाराते ने टीवी नेटवर्क टेलीविजा को बताया कि उस हेलीकॉप्टर में उनके साथ ओक्साका के गवर्नर एलीजांद्रो मुराट भी सवार थे और नीचे उतरते वक्त यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया, लेकिन इसमें सवार किसी भी व्यक्ति को कोई गंभीर चोट नहीं आई है। (वार्ता) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

तिरुपति के लड्‍डू में पशु चर्बी का होता था इस्तेमाल

32 राजनीतिक दलों ने किया समर्थन, 15 ने किया प्रस्ताव का विरोध

भाजपा नेता के बिगड़े बोल, राहुल गांधी की जुबान दाग देनी चाहिए

LCA Tejas Fighter Jet: स्क्वॉड्रन लीडर मोहना सिंह तेजस लड़ाकू विमान की पहली महिला पायलट बनीं

एक देश, एक चुनाव पर रामनाथ कोविंद समिति की शीर्ष 10 सिफारिशें

सभी देखें

नवीनतम

लेबनान में जनाजों में पेजर के बाद अब वॉकी-टॉकी और बैटरी फट रहे, 20 मौतें, 450 घायल

फोन की जगह पेजर क्यों इस्तेमाल करता है हिज्बुल्लाह

Weather Updates: 300 गांव डूबे, बिहार में 274 स्कूलें बंद, UP समेत देशभर के राज्यों में बाढ़

US President Election 2024: क्यों ट्रंप पर भारी पड़ रहीं कमला हैरिस, सर्वे का सच

क्या है इजराइल की यूनिट-8200 जिसने लेबनान में बिछा दीं लाशें ही लाशें?

अगला लेख
More