Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

जापान में भूकंप के भारी झटके, कई लोगों के मारे जाने की आशंका

हमें फॉलो करें जापान में भूकंप के भारी झटके, कई लोगों के मारे जाने की आशंका
, सोमवार, 18 जून 2018 (10:01 IST)
टोक्यो। पश्चिमी जापान के ओसाका में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई है। भूकंप में नौ साल की एक बच्ची के साथ-साथ कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है।


भूकंप के कारण कई इमारतों की दीवारें गिरने के कारण एक 80 वर्षीय बुजुर्ग तथा नौ वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई। भूकंप के कारण हुई घबराहट से कई लोगों को हृदयघात होने की भी सूचना है।

जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र ओसाका प्रांत के उत्तरी हिस्से में था। इसके कारण सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। कंसाई इलेक्ट्रिक पावर ने कहा कि भूकंप के बाद मिहामा, ताकाहामा और ओही परमाणु संयंत्रों में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं पाई गई है।

भूकंप के बाद ओसाका और इसके पड़ोसी प्रांत ह्योगो के 170,000 परिवार बगैर बिजली के रहने को मजबूर हैं। सार्वजनिक प्रसारणकर्ता एनएचके ने बताया कि इलाके में ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है।
 
ग्वाटेमाला में भी भूकंप : मध्य अमेरिकी देश ग्वाटेमाला में रविवार को मध्यम दर्जे के भूकंप के झटके महसूस किए गए। अमेरिकी भू-गर्भ सर्वेक्षण के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.6 मापी गई। भूकंप का केंद्र फ्यूगो ज्वालामुखी पर्वत से लगे एसकुइंटला से 18.7 किलोमीटर की दूरी पर प्रशांत महासागर के समीप तथा जमीन से 100 किलोमीटर की गहराई में रहा। भूकंप से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बाबा रामदेव ने कहा, राहुल गांधी से मेरा दोस्ताना रिश्ता