लंदन। दुबई के किंग शेख मोहम्मद बिन राशिद अल-मकतूम ने अपनी पत्नी राजकुमारी हया से तलाक ले लिया है। ब्रिटेन की अदालत ने उन्हें इसके बदले में राजकुमारी हया को लगभग 5500 करोड़ रुपए (554 मिलियन पाउंड) देने का आदेश दिया है।
कोर्ट ने कहा कि किंग को यह रकम डिवोर्स सेटलमेंट और बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए देनी होगी। यह सेटलमेंट ब्रिटिश कानूनी इतिहास के सबसे बड़े सेटलमेंट में से एक है।
हाईकोर्ट के जज फिलिप मूर ने अपने फैसले में कहा कि राजकुमारी हया और उनके बच्चों को आतंकवाद या फिर अपहरण जैसे खतरों से बचाने व सुरक्षा देने के लिए खास इंतजाम होने चाहिए। ब्रिटेन में उन्हें खास सुरक्षा की जरूरत होगी।
वकीलों के मुताबिक, शेख की ओर से दी जाने वाली रकम में से करीब 2500 करोड़ रुपए (251.5 मिलियन पाउंड) राजकुमारी हया को एकमुश्त दिए जाएंगे। उनके दोनों बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए 2900 करोड़ रुपए सिक्योरिटी के तौर पर बैंक में रखे जाएंगे। बच्चों के बड़े होने पर उन्हें हर साल 112 करोड़ रुपए होंगे।
राजकुमारी हया ने इस सेटलमेंट के लिए लगभग 14 हजार करोड़ रुपए मांगे थे। कहा जा रहा है कि शेख मोहम्मद बिन राशिद अल-मकतूम इस फैसले के खिलाफ अपील नहीं करेंगे।