Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

पाकिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमला, तीन आतंकी मरे

हमें फॉलो करें पाकिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमला, तीन आतंकी मरे
काबुल , बुधवार, 24 जनवरी 2018 (15:10 IST)
काबुल। पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान में ड्रोन हमले में आतंकवादी संगठन हक्कानी नेटवर्क का कमांडर एहसान ऊर्फ खवारी तथा उसके दो अन्य सहयोगी मारे गए हैं। 
 
पाकिस्तानी अखबार डॉन में बुधवार को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी विमानों ने स्पीन थाल दापा मामोजई इलाके में अफगान शरणार्थियों के एक घर को निशाना बनाकर हमले किए। 
 
थाल के पुलिस अधिकारी अमीर जमां ने ड्रोन हमले में नासिर महमूद ऊर्फ खवारी के मारे जाने की पुष्टि की है। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि हक्कानी नेटवर्क के आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाकर हमले किए गए हैं। 
 
गौरतलब है कि इस वर्ष 17 जनवरी को पहली बार पाकिस्तान-अफगानिस्तान की सीमा के पास खुर्रम एजेंसी के बादशाह कोट इलाके में ड्रोन हमले किए गए थे, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सीरिया में आईएस के 150 आतंकवादी मारे गए