Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

अमेरिका में कामबंदी खत्म , संसद में अल्पावधि व्यय विधेयक पारित

हमें फॉलो करें अमेरिका में कामबंदी खत्म , संसद में अल्पावधि व्यय विधेयक पारित
वाशिंगटन , शनिवार, 26 जनवरी 2019 (09:00 IST)
वाशिंगटन। अमेरिका में पिछले 35 दिनों से जारी आंशिक कामबंदी को खत्म करन के लिए अमेरिकी संसद के निचले सदन हाऊस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स यानी प्रतिनिधि सभा ने अल्पावधि व्यय विधेयक को पारित किया है। ट्रंप ने इस पर हस्ताक्षर करके इसे अंतिम अनुमोदन प्रदान किया।
 
शुक्रवार को अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने एकमत से इस विधेयक को मंजूरी दे दी जिससे सरकार अस्थायी रूप से फिर से कामकाज करने लगेगी।
 
इससे पहले शुक्रवार को ही ट्रंप और कांग्रेस नेता कामबंदी खत्म करने के एक समझौते पर सहमत हो गए। समझौते के अनुसार सरकार को तीन सप्ताह के लिए खोला जाएगा ताकि इस दौरान डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन सांसद ट्रंप की अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर दीवार निर्माण के लिए धन आवंटित करने की मांग पर आपस में बातचीत करके अपने मतभेद दूर कर सकें।
 
गौरतलब है कि अमेरिका में ट्रंप और डेमोक्रेट्स सांसदों के बीच अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर दीवार निर्माण को लेकर 22 दिसंबर से ही आंशिक कामबंदी जारी है। ट्रंप ने कांग्रेस से दीवार बनाने के लिए 5.7 अरब डालर की राशि आवंटित करने की मांग की लेकिन डेमोक्रेट्स सांसदों ने ऐसा करने से इंकार कर दिया था। (भाषा)  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

देश मना रहा है 70वां गणतंत्र दिवस, राजपथ पर मुख्य परेड से जुड़ी हर जानकारी...