US Elections: ट्रंप की चुनाव प्रचार टीम ने निक्की हेली को बताया युद्ध समर्थक

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 31 जनवरी 2024 (12:51 IST)
Elections in America: रिपब्लिकन पार्टी की नेता एवं पार्टी की राष्ट्रपति पद की दावेदारी की दौड़ में शामिल भारतीय-अमेरिकी निक्की हेली पर अपना हमला तेज करते हुए डोनाल्ड ट्रंप की चुनाव प्रचार अभियान टीम ने वॉशिंगटन में मंगलवार को उन पर युद्ध समर्थक होने का आरोप लगाया, वहीं हेली ने ट्रंप पर निशाना साधते हुए मंगलवार को 'अमेरिका को फिर से सामान्य बनाएं' का नया नारा गढ़ा।
 
हेली अमेरिका को अंतहीन युद्धों में झोंकना पसंद करेंगी : ट्रंप की चुनाव प्रचार अभियान टीम के प्रवक्ता स्टीवन चेउंग ने कहा कि तथ्य यह है कि हेली को पता है कि उनके पास इस बात के लिए कोई ठोस तर्क या कोई सुसंगत कारण नहीं है कि उन्हें राष्ट्रपति क्यों बनना चाहिए। लेकिन मतदाता यह जानते हैं कि वह एक युद्ध समर्थक हैं, जो अमेरिका को अंतहीन युद्धों में झोंकना पसंद करेंगी।
 
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आयोवा और न्यू हैम्पशायर में पहली 2 रिपब्लिकन प्राइमरी जीत ली है और दक्षिण कैरोलाइना में 30 प्रतिशत से अधिक अंकों से आगे हैं, जहां 23 फरवरी को प्राइमरी चुनाव होना है। दक्षिण कैरोलाइना से 2 बार की गवर्नर हेली (51) की लोकप्रियता उनके गृह राज्य में धीरे-धीरे बढ़ रही है जहां उन्हें मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद है।
 
मंगलवार को हेली ने कहा कि अगर ट्रंप अपना सारा समय और पैसा अदालती मामलों और अराजकता पर खर्च कर रहे हैं तो वह राष्ट्रपति जो बाइडन को नहीं हरा सकते। उन्होंने एक नया नारा गढ़ा कि अमेरिका को फिर से सामान्य बनाएं'। हेली का अभियान 23 फरवरी को पार्टी के दक्षिण कैरोलाइना प्राइमरी से पहले महत्वपूर्ण चरण में प्रवेश कर रहा है। हेली ने कहा कि उनकी चुनाव प्रचार अभियान टीम ने उनके गृह राज्य कैरोलाइना में आक्रामक अभियान शुरू किया है।
 
उन्होंने कहा कि हमारा अभियान देशभर के उन लोगों की टिप्पणियों और ईमेल से भरे हैं, जो अमेरिका को फिर से सामान्य बनाना चाहते हैं। वे जानते हैं कि हम पूर्व के 2 बुजुर्गों (80 वर्षीय राष्ट्रपति जो बाइडन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप) से बेहतर कर सकते हैं। मैं इसे संभव बनाने के लिए हर दिन संघर्ष कर रही हूं।
 
हेली दक्षिण कैरोलाइना प्राइमरी के चुनाव में मजबूत प्रदर्शन करने को लेकर आश्वस्त हैं और फिर मार्च में राज्यों में 'सुपर ट्यूजडे' मुकाबला होगा। ट्रंप की चुनाव प्रचार अभियान टीम ने हेली पर तुरंत पलटवार करते हुए कहा कि तथ्य यह है कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के कार्यकाल के दौरान अमेरिका अधिक सुरक्षित था। पिछले 4 वर्षों में कुटिल जो बाइडन के साथ व्हाइट हाउस के कमजोर और अक्षम नेतृत्व ने अमेरिका के दुश्मनों को प्रोत्साहित किया है। निक्की हेली के नेतृत्व में कुछ अलग नहीं होगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सभी देखें

नवीनतम

सीजफायर पर पाकिस्तान के PM शरीफ ने जताई राहत, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को कहा शुक्रिया

पाकिस्तान ने तोड़ा यु्द्ध विराम, भारतीय सेना को मिला कड़ी कार्रवाई का आदेश

भारत का मोस्टवांटेड आतंकी यूसुफ अजहर हवाई हमले में ढेर, कंधार विमान अपहरण कांड का था मुख्य षड्यंत्रकर्ता

पाकिस्तान के हर दुस्साहस का निर्णायक जवाब मिलेगा : भारतीय सेना

सिंधु जल संधि ‍निलंबन समेत अन्य प्रतिबंध पाकिस्तान पर लागू रहेंगे

अगला लेख
More