Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

डोनाल्ड ट्रंप का न्याय विभाग और एफबीआई पर संगीन आरोप

हमें फॉलो करें डोनाल्ड ट्रंप का न्याय विभाग और एफबीआई पर संगीन आरोप
, शुक्रवार, 2 फ़रवरी 2018 (21:37 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्याय विभाग और जांच एजेंसी एफबीआई पर आरोप लगाया है कि वे ‘डेमोक्रेट पार्टी के पक्ष में पूर्वाग्रह से ग्रसित हैं।’ एक विवादित मेमो को जारी करने की संभावना के बीच ट्रंप ने कहा कि न्याय विभाग और एफबीआई के शीर्ष नेतृत्व ने रिपब्लिकन नेताओं के खिलाफ जांच का ‘राजनीतिकरण’ कर दिया है।


सदन की खुफिया समिति के अध्यक्ष डेविड नून्स की ओर से लिखे गए मेमो को इस हफ्ते की शुरुआत में जारी करने के लिए सदन की समिति ने मंजूरी दे दी है। इस मेमो में आरोप लगाया गया है कि एफबीआई ने अपने निगरानी उपकरणों का दुरुपयोग किया।

ट्रंप के आरोपों ने एक बार फिर ऐसे लोगों की छवि धूमिल की है, जिनकी नियुक्ति उन्होंने खुद की थी। इनमें एफबीआई के निदेशक क्रिस्टोफर रेय भी शामिल हैं जिन्हें ट्रंप प्रशासन ने जेम्स कॉमी को बीते मई में एफबीआई के निदेशक पद से हटाने के बाद नियुक्त किया था।
webdunia

अमेरिकी राष्ट्रपति का ट्वीट उन्हें ऐसे रिपब्लिकन सांसदों के पक्ष में खड़ा करता है जो मेमो को एक ऐसे दस्तावेज के तौर पर देखते हैं जिससे एफबीआई के नापाक मंसूबे जाहिर होते हैं। ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘एफबीआई और न्याय विभाग के शीर्ष नेतृत्व और जांच अधिकारियों ने डेमोक्रेट नेताओं के पक्ष में और रिपब्लिकन नेताओं के खिलाफ पवित्र जांच प्रक्रिया का राजनीतिकरण कर दिया है। यह ऐसी चीज है जिसके बारे में कुछ समय पहले तक सोचा भी नहीं जा सकता था। ऊपर से नीचे तक महान लोग हैं।’

अमेरिकी राष्ट्रपति ने ऐसे समय में यह ट्वीट किया है जब वह उस विवादित मेमो को जारी करने की मंजूरी देने वाले हैं जिसमें एफबीआई पर आरोप लगाया है कि उसने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में रूस की कथित मिलीभगत के मामले में जांच के दौरान अपने निगरानी उपकरणों का गलत इस्तेमाल किया। माना जा रहा है कि ट्रंप के इस कदम से राष्ट्रपति और देश की इस शीर्ष जांच एजेंसी के बीच टकराव बढ़ेगा।

आरोप है कि एफबीआई ने ट्रंप के चुनाव प्रचार अभियान के एक सदस्य की जासूसी की। इससे पहले, ट्रंप प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एयर फोर्स वन विमान में पत्रकारों को बताया कि राष्ट्रपति कांग्रेस को यह जानकारी दे सकते हैं कि सदन की खुफिया समिति के अध्यक्ष डेविन नून्स की ओर से लिखित मेमो जारी करने पर उन्हें कोई ऐतराज नहीं है।

नाम का खुलासा नहीं करने की शर्त पर अधिकारी ने बताया कि यह एक संसदीय प्रक्रिया है और मेमो पर विचार करने के बाद यह फैसला किया गया। अधिकारी ने कहा, ‘राष्ट्रपति को इससे कोई दिक्कत नहीं है।’ व्हाइट हाउस के कुछ अधिकारियों को आशंका है कि इससे एफबीआई निदेशक क्रिस्टोफर रेय अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बजट में राहत नहीं मिलने पर बड़े उद्योगों को मायूसी