क्‍या है Donald Trump और पॉर्न स्टार Stormy Daniels के सेक्‍स कांड की पूरी कहानी?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 31 मई 2024 (14:13 IST)
Donald Trump Hush Money Case: दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र अमेरिका में चुनाव से पहले पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप हश मनी केस में बुरे फंस गए हैं। कोर्ट ने उन्हें सभी 34 आरोप में दोषी करार दिया है। कई आरोपों में से ट्रंप पर एक आरोप यह भी है कि उन्होंने पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को चुप रहने के लिए पैसे दिए थे। इस पैसे के लेनदेन को छिपाने के लिए ट्रंप पर बिजनेस रिकॉर्ड में हेराफेरी करने का भी आरोप है।

अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति और पोर्न स्‍टार स्टॉर्मी डेनियल्स के सेक्‍स कांड की ये पूरी दुनिया में मशहूर हुई थी। ट्रम्‍प को दोषी करार देने के बाद एक बार फिर से उस सेक्‍स कांड का भूत जिंदा हो गया है। आइए जानते हैं क्‍या है वो पूरी कहानी...

इंटरव्‍यू में क्‍या कहा था स्टॉर्मी डेनिएल्स ने :  इंटरव्यू में पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनिएल्स ने दावा किया कि ट्रंप ने उनको रात के खाने के लिए अपने होटल के कमरे में बुलाया था। वह बाथरूम गई थीं और जब वह बाहर आईं तो ट्रंप बॉक्सर जंपसूट पहने हुए बेड पर थे। स्टॉर्मी यह देखकर चौंक गईं, ट्रंप का इरादा बिलकुल साफ था। इस दौरान ट्रंप ने स्टॉर्मी को कोई मौखिक या शारीरिक रूप से धमकी नहीं दी। इसी कारण स्टॉर्मी मना नहीं कर पाईं। दोनों ने बिस्तर पर ‘मिशनरी पोजीशन’ में सेक्स किया। सेक्स के दौरान ट्रंप ने कंडोम नहीं पहना था।

चुप रहने की धमकी दी थी : साल 2018 में दिए एक टीवी इंटरव्यू में पोर्न स्टार ने दावा किया कि उनको दोनों के रिश्ते पर चुप्पी साधने की धमकी दी गई थी। बता दें कि पोर्न स्टार डेनिएल्ड ने जो इंटरव्यू 2011 में दिया था, उसको 2018 में रिलीज किया गया था। हालांकि ट्रंप के वकील डेनिएल्ड के आरोपों से इनकार करते रहे हैं। अमेरिकी पोर्नस्टार स्टॉर्मी डेनिएल्स ने दावा किया है कि डोनाल्ड ट्रंप से वह कैलिफोर्निया और नवेदा के बीच में मौजूद तोहे लेक में होने वाले चैरिटी गोल्फ टूर्नामेंट के समय मिली थी। पोर्नस्टार ने साल 2011 में 'इन टच वीकली' को एक इंटरव्यू दिया था।

कौन हैं स्टॉर्मी डेनिएल्स : स्टॉर्मी डेनिएल्स एक पोर्न स्टार रह चुकी हैं. उनका जन्म 1979 में लुइसियाना में हुआ था। उनका असली नाम स्टेफ़नी क्लिफ़ोर्ड है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत पोर्न फिल्म इंडस्ट्री में एक एक्ट्रेस के तौर पर की थी। 2004 में वह राइटर और डायरेक्टर भी बन गईं। उनका मौजूदा नाम स्टॉर्मी डेनिएल्स एक अमेरिकी बैंड और एक व्हिस्की ब्रांड से लिया गया है। उन्होंने कई फिल्मों के म्यूजिक वीडियो में भी काम किया, जिससे उनको लोकप्रियता हासिल हुई। खास बात यह है कि स्टॉर्मी डेनिएल्स साल 2010 में लुइसियाना में सीनेट की उम्मीदवार थीं। हालांकि उन्होंने इस रेस से खुद को पीछे खींचते हुए उन्होंने दावा किया था कि उनको कोई भी गंभीरता से नहीं ले रहा है।

सजा होने पर ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव लड़ सकेंगे : डोनाल्ड ट्रंप 2024 का अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव लड़ने जा रहे हैं। इसे देखते हुए ट्रंप मामले पर फैसला बहुत ही अहम माना जा रहा है। जानकारों का मानना है कि ट्रंप पर अगर महाभियोग चलाया जाता है या फिर आपराधिक मामला दर्ज होता है, तो भी उनको राष्ट्रपति चुनाव लड़ने से नहीं रोका जा सकेगा। जेल में रहते हुए भी वह अमेरिका का राष्ट्रपति पद संभाल सकते हैं। हालंकि अगर ट्रंप की गिरफ्तारी होती है तो राष्ट्रपति पद के लिए उनकी दावेदारी में मुश्किलें जरूर खड़ी होंगी।

इतिहास में पहली बार : अमेरिका के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि कोई पूर्व या मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति किसी अपराध में दोषी क़रार दिया गया हो। ट्रंप ऐसे पहले व्यक्ति हैं, जो एक बड़ी पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार भी हैं। हालांकि हश मनी ममले में ट्रंप अपनी अपील के बारे में योजना बना रहे हैं और 11 जुलाई को सज़ा सुनाए जाने का इंतज़ार कर रहे हैं। इसमें जेल के साथ ही भारी जुर्माना लगाया जा सकता है।

पोर्नस्टार के ट्रंप पर सनसनीखेज आरोप Edited by Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

मंत्री विजय शाह केस में SIT का गठन, ये 3 IPS करेंगे मामले की जांच

क्या रुकेगा रूस-यूक्रेन युद्ध, जेलेंस्की के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने 2 घंटे तक फोन पर पुतिन से की बात, थम जाएगा युद्ध?

Pakistani Spy Arrest : देश से गद्दारी कर पाकिस्तान के लिए कर रहे थे जासूसी, पंजाब, हरियाणा और उत्तरप्रदेश से 12 लोगों की गिरफ्तारी

लोकमाता देवी अहिल्या हैं नारी सशक्तीकरण, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और सुशासन की मिसाल : मोहन यादव

Weather Update : बेंगलुरु में रातभर हुई भारी बारिश, जलभराव से यातायात बाधित, मौसम विभाग ने दी यह चेतावनी

अगला लेख