सरकारी कामकाज ठप, राष्ट्रपति ट्रंप ने दिया स्पीकर नैंसी पेलोसी को दिया बड़ा झटका

Webdunia
शुक्रवार, 18 जनवरी 2019 (18:11 IST)
वॉशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बेल्जियम के ब्रसेल्स और अफगानिस्तान की यात्रा के लिए अमेरिकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी को सैन्य विमान देने से इंकार कर दिया है। सबसे लंबे समय तक सरकार का कामकाज ठप होने के बीच उठाए गए इस कदम से दोनों नेताओं के मतभेद काफी गहरे हो गए हैं।
 
 
राष्ट्रपति ट्रंप ने गुरुवार को पेलोसी की विदेश यात्रा ऐसे समय में टाली है, जब बुधवार को 78 वर्षीय डेमोक्रेट नेता पेलोसी ने उनसे अनुरोध किया कि 27 दिनों से सरकारी कामकाज ठप होने के मद्देनजर वे 29 जनवरी को निर्धारित अपना वार्षिक 'स्टेट ऑफ दि यूनियन' संबोधन सुरक्षा कारणों से टाल दें। यह बंद सीमा सुरक्षा मुद्दे को लेकर बंटी संसद का नतीजा है। निचले सदन में बहुमत रखने वाले डेमोक्रेट्स ने अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के लिए 5.7 अरब डॉलर के बजट को मंजूरी देने से इंकार कर दिया है। ट्रंप सीमा पर दीवार बनाने के लिए धनराशि मांग रहे हैं।
 
ट्रंप ने पेलोसी को लिखे पत्र में कहा कि आपको सूचित करते हुए खेद हो रहा है कि सरकार का कामकाज बंद होने के कारण आपकी ब्रसेल्स, मिस्र और अफगानिस्तान की यात्रा टाल दी गई है। जब बंद खत्म हो जाएगा तब हम इस 7 दिवसीय यात्रा का कार्यक्रम फिर से तैयार करेंगे। यदि आप वाणिज्यिक विमान से जाना चाहती हों तो निश्चित तौर पर यह आपका विशेषाधिकार होगा।
 
राष्ट्रपति ने कहा कि मुझे भी यह लगता है कि इस अवधि के दौरान यह बेहतर होगा कि आप मेरे साथ बातचीत के लिए वॉशिंगटन में रहें और बंद को खत्म करने के लिए मजबूत सीमा सुरक्षा अभियान में शामिल हो। जाहिर है कि अगर आप अपनी यात्रा जारी रखना चाहेंगी तो निश्चित तौर पर यह आपका विशेषाधिकार होगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस 'जनसंपर्क कार्यक्रम' को टालना पूरी तरह उचित है।
 
बाद में गुरुवार को व्हाइट हाउस ने घोषणा की है कि वह बंद के कारण इस महीने के अंत में स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित होने जा रहे विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) में अपना प्रतिनिधिमंडल नहीं भेजेगा। ट्रंप ने पहले कहा था कि वे डब्ल्यूईएफ में शिरकत नहीं करेंगे, लेकिन मंगलवार को उन्होंने ऐलान किया कि कोई अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल डब्ल्यूईएफ में हिस्सा नहीं लेगा।
 
अमेरिका के इतिहास में अब तक के सबसे लंबे बंद के चलते 8,00,000 से ज्यादा संघीय कर्मचारी घर बैठे हैं जिससे सुरक्षा और विदेश विभाग समेत सरकार के कई अहम विभागों का कामकाज बंद पड़ा है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के 8,00,000 कर्मचारियों को वेतन न मिलने के मद्देनजर मुझे भरोसा है कि आप इससे सहमत होंगी।
 
बहरहाल, पेलोसी के प्रवक्ता ड्रयू हैमिल ने कहा कि यात्रा का मकसद अमेरिकी सैनिकों की सराहना करना और उनसे महत्वपूर्ण जानकारी हासिल करना था। पेलोसी ने यूएस कैपिटोल में पत्रकारों से कहा था कि राष्ट्रपति स्टेट ऑफ यूनियन संबोधन स्थगित करने के मुद्दे पर 24 घंटे से भी ज्यादा बीत जाने के बाद भी चुप हैं।
 
इसके तुरंत बाद ट्रंप ने पेलोसी को पत्र लिखा। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा कि हम उन्हें (पेलोसी) वॉशिंगटन में रखना चाहते हैं। अगर वे चली जाएंगी तो निश्चित तौर पर 8,00,000 संघीय कर्मचारियों को दूसरे चरण की तनख्वाह नहीं मिल पाएगी। इस समझौते की समयसीमा मंगलवार आधी रात की है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में STF को बड़ी कामयाबी, शूटर शिवकुमार बहराइच से गिरफ्तार, 4 अन्य भी पकड़े गए

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Maharashtra Election : 500 में सिलेंडर, महिलाओं को 3000 और जातीय जनगणना का वादा, महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणा पत्र

योगी ने अखिलेश के PDA का भी कर दिया नामकरण, प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: विमान में बम की झूठी धमकी, एक गिरफ्तार

बहराइच हिंसा में UP पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुख्य साजिशकर्ता 5 साथियों के साथ गिरफ्तार

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में STF को बड़ी कामयाबी, शूटर शिवकुमार बहराइच से गिरफ्तार, 4 अन्य भी पकड़े गए

अयोध्या में 35 लाख से ज्‍यादा श्रद्धालुओं ने की 14 कोसी परिक्रमा

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

अगला लेख
More