Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

ट्रंप ने पाकिस्तान को दी चेतावनी

हमें फॉलो करें ट्रंप ने पाकिस्तान को दी चेतावनी
वॉशिंगटन , सोमवार, 8 जनवरी 2018 (10:36 IST)
वॉशिंगटन। सीआईए के निदेशक माइक पोम्पियो के अनुसार अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को अपने देश में आतंकवादियों के सुरक्षित पनाहगाहों को 'नेस्तनाबूद' करने को कहा है।
 
अमेरिका ने अफगान तालिबान एवं हक्कानी नेटवर्क आतंकवादी समूहों के साथ-साथ उनके पनाहगाहों को नष्ट करने में विफल रहने को लेकर पाकिस्तान को दी जाने वाली 2 अरब डॉलर के सुरक्षा सहयोग को फिलहाल रोकने का निर्णय किया है।
 
'सीबीएस' के अनुसार पोम्पियो ने कहा कि हम देख रहे हैं कि पाकिस्तान की ओर से देश के भीतर आतंकियों को पनाहगाह उपलब्ध कराया जाना जारी है, जो अमेरिका के लिए खतरा है।
 
उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तानियों को यह सूचित करने में अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ कोशिश कर रहे हैं कि यह नहीं चलने वाला है, ऐसे में इस सशर्त सहायता के लिए हमने उन्हें एक मौका दिया है। अगर वे समस्या सुलझा लेते हैं तो हमें उनके साथ मिलकर काम करने में खुशी होगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आधार के डेटा सेंध पर आया ट्रिब्यून का यह बयान