अब बिना चीर फाड़ के हो सकेगा इलाज

Webdunia
शनिवार, 27 जनवरी 2018 (18:37 IST)
टोरंटो। कनाडा में वैज्ञानिकों ने एक ऐसी नई प्रणाली विकसित की है जिसके जरिए बिना चीरे के शरीर की आंतरिक रचना देखी जा सकेगी। मानव शरीर के भीतर किसी अंग की जांच करनी हो तो चीरा लगाने की आवश्यकता पड़ ही जाती है। 
 
अगर इस चीज से बचा जा सके तो रोगी और चिकित्सक दोनों को राहत भी मिलेगी और काम आसान भी हो जाएगा। अब यह केवल एक थ्योरी नहीं, बल्कि सच्चाई बनने वाली है। वैज्ञानिकों ने एक ऐसी प्रणाली विकसित कर ली है, जिसके जरिए जल्द ही डॉक्टरों को मस्तिष्क की त्वचा के अंदर झांकने के लिए स्कैलपल (डॉक्टरों के इस्तेमाल में आने वाली छुरी) की जरूरत नहीं पड़ेगी। 
 
वैज्ञानिकों ने इस प्रणाली का नाम प्रोजेक्टडीआर रखा है। इसके तहत सीटी स्कैन और एमआरआइ जैसी इमेजिंग तकनीक से उपलब्ध डाटा को मरीज के शरीर पर सीधे तौर पर प्रदर्शित किया जा सकेगा। यदि इस दौरान रोगी हिलता-डुलता है तो यह डेटा भी उसी प्रकार हिलेगा-डुलेगा।
 
वैज्ञानिक इयान वाट्‍स के मुताबिक वह इसे बेहतर बनाने की दिशा में भी काम कर रहे हैं। इसके तहत आटोमैटिक कैलिब्रेशन की सुविधा दी जाएगी और गहराई में देखने वाले सेंसर भी लगाए जाएंगे। यूनिवर्सिटी के प्रो. पेरी बोलांगर के मुताबिक, अगले चरण के लिए इसकी व्यवहारिकता की जांच की जा रही है। 
 
कनाडा की यूनिवर्सिटी ऑफ अल्बर्टा के इयान वाट्स के मुताबिक, हम एक ऐसा सिस्टम बनाना चाहते थे जो डॉक्टरों को मरीजों के शरीर की आंतरिक रचना को दिखाने में सक्षम हो। संवर्धित वास्तविकता (एआर) वास्तविक दुनिया का एक लाइव प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष दृश्य है। इसे कंप्यूटर द्वारा मानव के शरीर की अवधारणा के आधार पर संवर्धित कर दिया जाता है। 
 
इस तकनीक के तहत इंफ्रारेड कैमरों और मार्करों की मदद से गति पर निगाह रखी जाती है। साथ ही प्रोजेक्टर पर तस्वीर दिखाई देती रहती है। वाट्स का कहना है कि मरीज के शरीर के हिलने-डुलने पर तस्वीरों को ट्रैक करना आसान नहीं होता। इसे ध्यान में रखते हुए इस प्रणाली के सभी यंत्रों को एक साथ काम करने दिया जाता है। इस प्रणाली के तहत शरीर के किसी विशेष हिस्से की भी संवर्धित तस्वीर देखी जा सकती है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra Election 2024 : पाकिस्तान की भाषा बोल रही है कांग्रेस, पुणे में बोले PM मोदी

सलमान खान को धमकी देने वाला कर्नाटक से गिरफ्‍तार, मांगी थी 5 करोड़ की फिरौती

मथुरा की रिफाइनरी में लगी आग, 10 से अधिक लोग झुलसे

दिल्ली में वायु गुणवत्ता 14वें दिन भी बेहद खराब, AQI 307 दर्ज, 17 नवंबर से गिरेगा तापमान

खालिस्तानी आतंकी पन्नू की राम मंदिर को उड़ाने की धमकी, अयोध्या में हाईअलर्ट

अगला लेख
More