अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शनिवार को एंबुलेंस बम हमले में कम से कम 95 लोग मारे गए और 158 घायल हो गए। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने दी।
इस विस्फोट की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है। महज एक सप्ताह पहले काबुल के ही इंटरकांटिनेंटल होटल पर हुए हमले में 20 से ज्यादा लोग मारे गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी भी तालिबान ने ही ली थी।
संसद सदस्य मीरवाइज यासिनी ने बताया कि एक पुलिस नाके के पास एक एंबुलेंस आकर रुकी और इसमें अचानक विस्फोट हो गया और इसके बाद काफी लोग नीचे पड़े देखे गए। इस क्षेत्र में विभिन्न दूतावासों के कार्यालय हैं और यहां विशेष सुरक्षा बरती जाती है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वाहिद मजरूह ने बताया कि इस विस्फोट में लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। इस क्षेत्र में सरकारी विभागों और विभिन्न देशों के दूतावासों के कार्यालय हैं। काबुल में कार्यरत इटली के एक राहत समूह ने इसे जनसंहार करार दिया है।
इससे पहले पिछले हफ्ते काबुल के होटल इंटरकांटिनेंटल पर आतंकवादियों ने हमला कर 20 से अधिक पर्यटकों की हत्या कर दी थी। हालांकि सुरक्षा बलों ने सभी हमलावरों को ढेर कर दिया था। उस हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन तालिबान ने ली थी। (एजेंसियां)