Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

क्‍या भूकंप की वजह से तुर्किए में फट गया न्‍यूक्‍लियर बम?

हमें फॉलो करें Lebanon
, मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023 (18:42 IST)
फोटो: सोशल मीडिया
भूकंप की वजह से तुर्किए में तबाही मची हुई है। तुर्किए और सीरिया में मिलाकर अब तक 5 हजार से ज्‍यादा लोगों की मौत हो गई है। मौत का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक जोरदार धमाके के साथ आसमान में धुएं का गुबार उठ रहा है। इस वीडियो को वायरल कर के दावा किया जा रहा है कि यह तुर्किए का न्‍यूक्‍लियर पावर प्‍लांट है और यह भूकंप की वजह से फट गया है।
क्‍या है दावा?
दरअसल, यह दावा तब किया जा रहा है जब तुर्किए में भूकंप के बाद तबाही के तमाम वीडियो आ रहे हैं। इसी बीच तुर्किए में न्‍यूक्‍लियर पावर प्‍लांट में ब्‍लास्‍ट के बाद धुएं का गुबार निकलने के दावे के साथ एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो फेसबुक से लेकर ट्वीटर तक शेयर किया जा रहा है।

आखिर क्‍या है सच?
दरअसल, यह वीडियो तुर्किए का नहीं है और न ही तुर्किए में आए भूकंप से इसका कोई लेना- देना है। हकीकत में यह वीडियो पोर्ट ऑफ बेरुत लेबनान में एक विस्‍फोट का है। 4 अगस्‍त 2020 में हुए इस विस्‍फोट में करीब 200 लोगों की मौत हो गई थी और हजारों घायल हो गए थे। वीडियो वायरल होने के बाद जब वेबदुनिया ने इसकी सचाई जानने के लिए इस बारे में छानबीन की तो कई मीडिया रिपोर्ट में यह वीडियो और इससे संबंधित फोटो खबरों के साथ मिले। इसके साथ ही हमने इसे गूगल के रिवर्स सर्च इमेज में भी खोजा तो यह साल 2020 में लेबनान में हुए विस्‍फोट का निकला। मतलब कुल मिलाकर वो दावा झूठा निकला जिसे तुर्किए में आए भूकंप के बाद न्‍यूक्‍लियर प्‍लांट में ब्‍लास्‍ट का बताया जा रहा था। 
edited by navin rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Shraddha Murder Case : आफताब ने कहा- श्रद्धा की हड्डियों को पीसकर सड़क पर फेंका था, चार्जशीट में आया सामने