क्या एलन मस्क ने जिताया ट्रंप को, क्यों कहला रहे किंग मेकर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 7 नवंबर 2024 (00:17 IST)
Elon Musk News in Hindi: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद एक नाम प्रमुखता से सामने आया है, वह है सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स', स्पेस एक्स, टेस्ला समेत अन्य बड़ी कंपनियों के मालिक एलन मस्क का। ट्रंप भी जीत के बाद मस्क को शुक्रिया करना नहीं भूले। ट्रंप ने जीत के बाद कहा- मस्क बेहद शानदार इंसान हैं। वे सुपर जीनियस हैं। मस्क के अलावा उन्होंने अपनी जीत में योगदान देने के लिए अन्य लोगों को भी शुक्रिया कहा, उनमें उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप का नाम भी शामिल है।
 
ट्रंप की जीत के बाद एलन मस्क आने वाले दिनों में अमेरिका में बड़ी भूमिका में भी नजर आ सकते हैं। दरअसल, एलन मस्क ने इस राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप का खुलकर समर्थन किया था। चुनाव प्रचार के दौरान भी मस्क ने कई बार ट्रंप के समर्थन में सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट किया था। इन पोस्ट का ट्रंप को फायदा भी हुआ है। इसीलिए मस्क को 'किंग मेकर' भी कहा जा रहा है। ट्रंप ने स्वीकार किया कि मस्क ने मेरे साथ दो हफ्ते तक कैंपेनिंग की है। ALSO READ: भारत और मोदी शानदार, Modi से बातचीत में ट्रंप ने कहा
 
इस तरह किया ट्रंप का समर्थन : मस्क ने ट्रंप के समर्थन में अमेरिकी वोटरों के बीच अभियान भी चलाया। वोटर्स के लिए एक-एक मिलियन डॉलर के इनाम की भी घोषणा की। यह कैंपेन खासतौर पर स्विंग स्टेट्स यानी पेंसिल्वेनिया, जॉर्जिया, नेवाडा, एरिजोना, मिशिगन, विस्कॉन्सिन और नॉर्थ कैरोलिना के वोटर्स के लिए तैयार किया गया था। इस अभियान का ट्रंप को फायदा ‍भी मिला। स्विंग स्टेट्‍स में ट्रंप को अच्छी जीत मिली। 
<

CEO, CMO, CTO of the USA pic.twitter.com/lI4JU5SbQC

— Beff – e/acc (@BasedBeffJezos) November 6, 2024 >
जीत के साथ ही फायदा : हालांकि ट्रंप की जीत के साथ ही मस्क बड़ा लाभ हुआ। नतीजों के बाद उनकी कंपनी टेस्ला के शेयरों ने जबरदस्त उछाल मारा और 10 मिनट में ही 10 लाख करोड़ रुपए कमा लिए। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में भी टेस्ला के शेयरों में उछाल देखने को मिल सकता है। नतीजों के बाद टेस्ला का शेयर 284.67 डॉलर पर खुला और 10 मिनट के भीतर ही 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। जब कंपनी का शेयर हाई पर पहुंचा तो इसका मार्केट कैप 900 अरब डॉलर को पार कर गया। 10 मिनट के अंदर ही इसके मार्केट कैप में करीब 120 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

सेक्‍स हाइवे पर नेताजी की डर्टी पिक्‍चर, अब सेक्‍स कांड में धाकड़ खुलासा, कौन है वीडियो में दिख रही महिला?

कौन हैं अनुष्का यादव, जिनके साथ 12 साल से रिलेशन में लालू पुत्र तेज प्रताप

प्रधानमंत्री को 60 लाख रुपए चाहिए, 1971 का एक सनसनीखेज घोटाला, जिसने देश को हिला दिया था

न तो सद्भावना है और न ही मि‍त्रता, फिर सिंधु जल संधि कैसी

लव जिहादी मोहसिन के दोनों भाई फरार, पूरा परिवार पुलिस के रडार पर

पाकिस्तान सरकार से बातचीत करना व्यर्थ, सेना के साथ करना चाहता हूं बातचीत : इमरान खान

Chhattisgarh : दुर्ग में अवैध रूप से रह रहीं 2 बांग्लादेशी महिलाएं गिरफ्तार

Karnataka : बेलगावी में मठ का प्रमुख बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार

पहलगाम हमले पर भाजपा सांसद रामचंद्र जांगड़ा का विवादित बयान, बोले- हमले के दौरान महिलाएं अगर हाथ जोड़ने की बजाय मुकाबला करतीं तो...

Corona के नए वैरिएंट से डरने की जरूरत नहीं, सावधानी अब भी जरूरी

अगला लेख