बर्लिन। पश्चिमी जर्मनी में आतंकी हमलों की धमकी के मद्देनजर कई हवाई अड्डों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कई अपुष्ट मीडिया रिपोर्ट में आतंकी हमले की आशंका जाहिर की गई थी।
संघीय पुलिस की प्रवक्ता के मुताबिक भारी हथियारों से लैस पुलिसकर्मियों ने बृहस्पतिवार को कई हवाई अड्डों पर गश्त की। प्रवक्ता ने कहा कि अगले आदेश तक इन जगहों पर पुलिस तैनात रहेगी। एक हवाई अड्डे की प्रवक्ता ने कहा कि इससे उड़ानों पर कोई असर नहीं पड़ा है।
जर्मनी की कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह सुरक्षा कथित रूप से हमले की योजना में शामिल चार लोगों को देखे जाने के बाद बढ़ाई गई है। हालांकि पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है।