बर्लिन। जर्मनी की सरकार का मानना है कि उसके विदेश मंत्रालय पर साइबर हमला करने के पीछे रूस का हाथ है।
जर्मनी के विदेश मंत्री हेइको मास ने सोमवार को जेडीएफ ब्रॉडकास्ट को यह जानकारी दी। मास रूस द्वारा सिलसिलेवार ढंग से जर्मनी के खिलाफ उठाए गए कदमों को गिनाया गया। इसमें पूर्वी यूक्रेन में युद्धविराम लागू करने में हुई ढील, ब्रिटेन में जहरीली गैस का हमला, रूस द्वारा सीरिया सरकार का समर्थन करना, रूस का पश्चिमी देशों के चुनावों को प्रभावित करने का प्रयास और साइबर हमला शामिल है।
मास ने कहा कि जर्मनी के विदेश मंत्रालय पर हमला हुआ और हमारा मानना है कि इसके पीछे रूस का हाथ तथा हम इसे अनदेखा नहीं कर सकते। इसलिए यह बता देना आवश्यक है कि हम रूस के इन कदमों को किसी भी तरह से सकारात्मक नहीं समझते। (वार्ता)