Elon Musk Might be Assassinated: एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर आदमी है। वे टेस्ला, एक्स और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के मालिक हैं। दुनियाभर में वे चर्चा में रहते हैं, लेकिन अब एलन मस्क के पिता को अपने बेटे की हत्या का डर सता रहा है। जी, हां। एक रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क के पिता ने हाल ही में यह आशंका जताई है कि टेस्ला के सीईओ यानी उनके बेटे की हत्या हो सकती है।
दरअसल, एलन मस्क के पिता 77 साल के एरोल मस्क ने अमेरिका के अखबार द यूएस सन को बताया कि उन्हें डर है कि उनके अमीर बेटे की हत्या की जा सकती है। बता दें कि एरोल मस्क ने द न्यू यॉर्कर के एक ताजा आलेख की भी आलोचना की थी। जिसमें यूक्रेन में जंग के बारे में सरकारी फैसलों पर एलन मस्क के असर के बारे में बताया गया था।
क्या है यूक्रेन वार से स्पेसएक्स कनेक्शन : रिपोर्ट के मुताबिक पेंटागन के अधिकारियों ने द न्यू यॉर्कर को बताया था कि एलन मस्क के साथ एक अनिर्वाचित अधिकारी की तरह व्यवहार किया गया। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि यूक्रेन युद्ध में स्पेसएक्स के स्टारलिंक सेटेलाइट कितने महत्वपूर्ण थे। एलन मस्क के पिता ने कहा कि यह एक चोट पहुंचाने वाला काम है, एलन मस्क पर एक सरकार का गहरा साया पड़ चुका है। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें डर है कि यह सरकार उनके बेटे की हत्या कर सकती है? तो उन्होंने कहा—हां।
क्या हो सकती है वजह : दरअसल, कहा जा रहा है कि यूक्रेन को स्टारलिंक टर्मिनल देने से रूस नाराज है। पिछले साल मई में स्पेसएक्स के यूक्रेनी सैनिकों को स्टारलिंक टर्मिनल देने के फैसले पर रूस के स्पेस चीफ के साथ बहस के बाद अरबपति एलन मस्क ने मजाक में कहा था कि वह रहस्यमय परिस्थितियों में मर सकते हैं
Edited by navin rangiyal