Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सुरक्षा को लेकर चीन ने दी पाकिस्‍तान को नसीहत

Advertiesment
हमें फॉलो करें सुरक्षा को लेकर चीन ने दी पाकिस्‍तान को नसीहत
, मंगलवार, 6 फ़रवरी 2018 (22:15 IST)
बीजिंग। चीनी शिपिंग कंपनी के कर्मचारी की कराची में गोली मारकर हत्या किए जाने के एक दिन बाद चिंतित चीन ने मंगलवार को पाकिस्तान से उसके हजारों नागरिकों की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा है, जो पाकिस्तान में काम करते हैं।


चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने यहां कहा, हाल में पाकिस्तान ने आतंकवादरोधी और सामाजिक सुरक्षा प्रबंधन को लेकर कार्रवाई की है। उनसे पूछा गया था कि कल की गोलीबारी के बाद क्या चीन को पाकिस्तान में अपने नागरिकों की सुरक्षा का भरोसा है?

उन्होंने कहा, हम प्रासंगिक कार्रवाइयों और घरेलू सुरक्षा तथा स्थिरता को महफूज रखने के लिए पाकिस्तान का समर्थन करते हैं। हमें उम्मीद है और हमारा मानना है कि पाकिस्तान अपने यहां चीनी संस्थानों और कर्मियों की सुरक्षा के लिए उपाय करना जारी रखेगा।

पाकिस्तान में कराची के ज़मज़मा पार्क के नजदीक क्लिफटन में कार सवार 46 वर्षीय चेन झुस को एक बंदूकधारी ने गोली मार दी थी। उनके साथ कार में सफर कर रहा अन्य चीनी नागरिक भी जख्मी हो गया था। अस्पताल में चेन की मौत हो गई थी।

गेंग ने कहा कि कराची में मौजूद चीनी राजनयिक अस्पताल गए थे। उन्होंने पाकिस्तानी पुलिस से जल्द से जल्द मामला सुलझाने और अपराधियों को इंसाफ के दायरे में लाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा, हम चीनी नागरिकों के खिलाफ हिंसा की कड़ी निंदा करते हैं और हम मामले की प्रगति पर कड़ी नजर रखेंगे और परिवार को जरूरी सहायता मुहैया कराएंगे।

उन्होंने कहा कि चीन घटना पर पाकिस्तान के साथ संपर्क में है। दिनदहाड़े हुई इस घटना ने चीन को चिंतित कर दिया है क्योंकि पाकिस्तान में हजारों चीनी कर्मचारी काम करते हैं। पाकिस्तानी सेना ने चीनी कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए विशेष बल गठित किया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्लास्टिक वाले आधार कार्ड के प्रति यूआईडीएआई ने किया आगाह