Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

‘बर्गर किंग’ से एक साथ पूरे स्‍टाफ ने छोड़ दी नौकरी, तख्‍ती पर लिख दिया... ‘सॉरी नौकरी छोड़ रहे हैं, कष्‍ट के लिए खेद है’

हमें फॉलो करें ‘बर्गर किंग’ से एक साथ पूरे स्‍टाफ ने छोड़ दी नौकरी, तख्‍ती पर लिख दिया... ‘सॉरी नौकरी छोड़ रहे हैं, कष्‍ट के लिए खेद है’
, मंगलवार, 13 जुलाई 2021 (13:35 IST)
नौकरी से इस्‍तीफा देना एक आम चलन है, लेकिन क्‍या हो अगर किसी कंपनी से पूरा स्‍टाफ ही इस्‍तीफा दे दें।
अमेरिका के नेब्रास्का में एक बर्गर किंग आउटलेट पर ऐसा ही कुछ हुआ है। यहां पूरे स्टाफ ने अचानक ही अपने इस्तीफा दे दिया। इतना ही नहीं, इस्‍तीफा देने के साथ उन्‍होंने रेस्तरां के बाहर एक तख्ती छोड़ दी जिस पर लिखा था,  ‘हम सब नौकरी छोड़ रहे हैं, आपको कष्ट के लिए खेद है’

अब इस बात की सोशल मीडि‍या में चर्चा है कि आखि‍र क्‍यों पूरे स्‍टाफ ने एक साथ नौकरी से इस्‍तीफा दे दिया।  
सीएनएन की खबर के मुताबि‍क कर्मचारी काम करने की स्थिति से खुश नहीं थे, और उन्होंने इस मुद्दे को मैनेजमेंट के सामने उठाया भी था, लेकिन मैनेजमेंट ने न तो ध्‍यान दिया और न ही उनकी समस्‍याओं को सुलझाने का प्रयास किया।

मैनेजर राचेल फ्लोर्स ने सीएनएन को बताया कि किचन में एयर कंडीशनिंग सिस्टम टूट गया है, जिससे कर्मचारियों को बहुत ज्यादा गर्मी का सामना करना पड़ा और डीहाइड्रेशन के चलते कुछ लोग अस्पताल में भी भर्ती हो गए थे। मैनेजर ने यह भी कहा कि रेस्टोरेंट में स्टाफ की कमी है और वह खुद हफ्ते में 50 से 60 घंटे काम करती है।

सीएनएन ने बताया कि नेब्रास्का आउटलेट में कुल नौ कर्मचारी थे और उन सभी ने विरोध जाहिर करते हुए एक साथ इस्तीफा दे दिया। ऑउटलेट के बाहर शनिवार को लगाई गई तख्ती की तस्वीर जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। कुछ घंटों के बाद तख्ती  को बदलकर ‘नाउ हायरिंग फ्लैक्सिबल शिड्यूल’ कर दिया गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईआईटी मद्रास और सोनी इंडिया करेगा राष्ट्रीय हैकाथान का आयोजन