Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

ब्रिटेन में 'बुरके' को लेकर बस चालक और महिला के बीच जमकर बवाल, किया आतंकियों जैसा सलूक

हमें फॉलो करें ब्रिटेन में 'बुरके' को लेकर बस चालक और महिला के बीच जमकर बवाल, किया आतंकियों जैसा सलूक
, रविवार, 12 अगस्त 2018 (18:42 IST)
लंदन। ब्रिटेन में एक बस चालक और महिला के बीच बुरके को लेकर जमकर बवाल हुआ। बस चालक की जिद की वजह से उस महिला का सफर करना दुश्वार हो गया। बस चालक ने महिला के साथ 'आतंकवादी' जैसा सलूक किया। बस चालक इतना उत्तेजित हो गया कि उसने कहा कि नकाब हटाकर महिला से उसका चेहरा देखने के लिए दबाव बनाया। यही नहीं, बस चालक का कहना था कि बुरकाधारी महिला विस्फोट कर सकती है। 
 
 
बुरका पहने उक्त महिला ‘फर्स्ट बस’ में ईस्टान से ब्रिस्टॉल सिटी सेंटर जा रही थीं। वह तब स्तब्ध रह गईं, जब बस चालक उनके गाड़ी में चढ़ते ही उनसे नकाब हटाने के लिए जोर-जोर से कहने लगा जबकि उनकी गोद में दो महीने का बच्चा था।
 
ब्रिस्टॉल लाइन की रिपोर्ट के अनुसार 20 वर्षीय महिला ने कहा, ‘चालक ने कहा, मैं डरावनी हूं और खतरनाक हूं। वह पूरे सफर के दौरान यही बोलता रहा। वह संकेत दे रहा था कि मैं बस में विस्फोट कर दूंगी। जब मेरे साथ एक बच्चा है तब यह कैसे मुमकिन है?’ 
 
उन्होंने कहा, कि बस चालक लगातार मेरी बेइज्जती करता रहा और उसने मुझे दहशतगर्द बना दिया और कहता रहा कि सबको एक-दूसरे का चेहरा देखना चाहिए। महिला ने कहा कि मुझे सार्वजनिक तौर पर अपमानित किया गया। मैं मायूस हूं। यह 2018 है और हमें ऐसा नहीं होना चाहिए। 
 
बस चालक और बुरकाधारी महिला के विवाद ने जब तूल पकड़ा और मीडिया की सुर्खियों में आता तो 'फर्स्ट बस' कंपनी भी हरकत में आ गई। 'फर्स्ट बस' ने इस विवाद पर अपनी तरफ से माफी मांगते हुए कहा कि चालक ने बड़ी गलती की है। कंपनी की अनुशासनात्मक प्रक्रिया के तहत उसे लताड़ लगाई गई है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या आपको भी परेशान करती हैं ये 5 बातें, क्या आपको भी चाहिए आर्थिक आजादी...