Ramcharitmanas

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'मेक इन इंडिया' पहल का समर्थन करती है बोइंग, सीईओ कैलहौन ने कहा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Boeing CEO David L. Calhoun
वॉशिंगटन , सोमवार, 26 जून 2023 (12:29 IST)
Boeing: बोइंग के सीईओ डेविड एल. कैलहौन (David L. Calhoun) ने कहा कि उनकी कंपनी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 'मेक इन इंडिया' (Make in India) पहल का समर्थन करती है। उन्होंने साथ ही जोड़ा कि कंपनी देश के वाणिज्यिक विमानन बाजार के तेजी से विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। कैलहौन ने 23 जून को वॉशिंगटन डीसी में मोदी से मुलाकात की थी। इस दौरान दोनों ने भारत के विमानन क्षेत्र में बोइंग की व्यापक उपस्थिति पर चर्चा की जिसमें विमानों का रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल (MRO) शामिल है।
 
प्रधानमंत्री ने बोइंग को भारत में अंतरिक्ष विनिर्माण क्षेत्र में निवेश के लिए भी आमंत्रित किया। कैलहौन ने रविवार को कहा कि बोइंग को भारत के वाणिज्यिक विमानन बाजार के तेजी से विस्तार और रक्षा बलों के आधुनिकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर गर्व है। उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री मोदी की 'मेक इन इंडिया' पहल का समर्थन करते हैं। भारत में 5,000 से अधिक लोग बोइंग टीम में नवोन्मेषी काम करके उच्च गुणवत्ता वाले करियर को अपना रहे हैं।
 
कैलहौन ने कहा कि भारत में बोइंग का बढ़ता निवेश देश के साथ कंपनी की साझेदारी को दर्शाता है और साथ ही सकारात्मक अमेरिका-भारत आर्थिक संबंधों को भी रेखांकित करता है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रमुख शेयरों में बढ़त से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स व निफ्टी में रही तेजी