Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

इटली में समंदर में समाई नाव, 12 बच्चों समेत 59 लोगों की मौत, कई लापता

हमें फॉलो करें इटली में समंदर में समाई नाव, 12 बच्चों समेत 59 लोगों की मौत, कई लापता
, सोमवार, 27 फ़रवरी 2023 (10:56 IST)
फाइल फोटो 
रोम। इटली में रविवार को बड़ा हादसा हो गया है। तुर्की से प्रवासियों को लेकर यूरोप आ रही एक नाव दक्षिणी इतालवी तट के पास चट्टानों से टकरा गई, जिसमें 12 बच्चों सहित करीब 59 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में कइयों के लापता होने की आशंका भी जताई जा रही है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक नाव पर करीब 200 लोग सवार थे। इस हादसे में 81 लोगों को बचाया गया है। जबकि कई लोग लापता हैं।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक यह नाव तुर्की से रवाना हुई थी और अफगानिस्तान, ईरान और कई अन्य देशों से लोगों को ले जा रही थी। इस जहाज को सुबह कैलाब्रिया के पूर्वी तट पर समंदर के किनारे स्थित सहारा स्टेकाटो डी कट्रो के पास पहुंचना था। लेकिन इससे पहले ही इटली के तट पर इतना बड़ा हादसा हो गया।

प्रांतीय सरकार के एक अधिकारी मैनुएला कर्रा ने बताया कि नाव की तबाही में 81 लोग बचाए गए हैं। उनमें से 20 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल का दौरा करने वाले आंतरिक मंत्री माटेओ पिआंतेदोसी ने कहा कि 20-30 लोग अभी भी लापता हो सकते हैं।
edited by navin rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

PM Kisan Samman Nidhi : किसानों के खाते में आज आएगी सम्मान निधि की 13वीं किस्त, 8 करोड़ से अधिक लाभा‍र्थियों को मिलेंगे 16800 करोड़ रुपए