Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

अफगानिस्तान में भीषण विस्फोट, 15 बच्चों की मौत, 20 लोग हुए घायल

हमें फॉलो करें अफगानिस्तान में भीषण विस्फोट, 15 बच्चों की मौत, 20 लोग हुए घायल
, शनिवार, 19 दिसंबर 2020 (09:58 IST)
काबुल। अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत गजनी में एक भीषण विस्फोट में 15 बच्चों की मौत हो गई और 20 अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों और पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि गजनी के गिलान जिले में शुक्रवार को हुए इस भीषण विस्फोट के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

कुछ चश्मदीदों ने बताया कि बच्चे संभवत: एक विक्रेता को हथियार बेचने की कोशिश कर रहे थे, तभी उसमें विस्फोट हो गया। तालिबान आतंकवादियों ने भी कहा है कि विस्फोट दुर्घटनावश हुआ। विस्फोट एक गांव में एक ऐसे घर के करीब हुआ जहां कुरान पाठ समारोह चल रहा था।

गजनी प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता वहीदुल्ला जुमाजादा ने कहा कि एक आदमी मोटर चालित रिक्शा चला रहा था और उसके गांव में घुसते ही बच्चों ने चारों ओर से घेर लिया। उसी दौरान यह विस्फोट हुआ। प्रवक्ता ने आशंका जताई कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

गौरतलब है कि कतर की राजधानी दोहा में अफगानिस्तानी अधिकारियों और तालिबान के बीच बातचीत शुरू होने के बावजूद देश में हिंसा जारी है।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather Update : दिल्‍ली समेत कई शहरों में 'कोल्ड डे', इन राज्‍यों में बारिश का अलर्ट