बार्सिलोना में आतंकी हमला, 13 लोगों की मौत

Webdunia
गुरुवार, 17 अगस्त 2017 (23:59 IST)
बार्सिलोना। स्पेन की राजधानी बार्सिलोना में आज आतंकी हमला हो गया। इस हमले में अभी तक 13 लोगों की मौत हो गई है। पता चला है कि सिटी सेंटर में हुई घटना को दो हथियारबंद आतंकियों ने अंजाम दिया है। स्पेनिश पुलिस ने सिटी सेंटर को चारों तरफ से घेर लिया है, जिसमें ये आतंकी घुसे हुए हैं।

इस हमले के बारे में पुलिस का कहना है कि एक व्यक्ति की मौत हुई है और 32 लोग घायल हैं, जिनमें से 10 लोगों की हालत नाजुक है। वहीं दूसरी ओर स्थानीय अखबारों के अनुसार हमले में 56 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। क्षेत्रीय गृह मंत्री जोआक्विम फोर्न ने हालांकि देर रात स्वीकार किया कि 13 लोगों की मौत हो गई है और 50 लोग घायल हैं।
 
इससे पहले आतंकी रामब्लास  में पर्यटक स्थल में एक वैन के जरिए किया गया, जिसने भीड़ को टक्कर मारी है। स्पेनिश पुलिस के अनुसार इस जबर्दस्त टक्कर' में दर्जन भर से ज्यादा लोगों को चोटें पहुंची हैं।
 
मीडिया खबरों के अनुसार बार्सिलोना में इस हमले में हमलावरों ने पहले वैन से लोगों को कुचला। अंधगति से चली इस वैन की चपेट में कई लोग आ गए। बार्सिलोना की आपातकालीन सेवा ने लोगों से कहा है कि कैटलोनिया के आसपास नहीं आएं।
 
बार्सिलोना पुलिस ने स्वीकार किया है कि यह आतंकी हमला है। हमलावरों को घेरने के लिए सुरक्षाबलों ने कमर कस ली है। आपातकालीन सेवा ने स्थानीय मेट्रो और रेलवे स्टेशन बंद रखने के लिए कहा है। इल पाइस अखबार के मुताबिक वैन का ड्राइवर फरार हो गया है।
 
इस इलाके में काम करने वाले स्टीवन टर्नर ने आंखोंदेखा हाल बताया। टर्नर के अनुसार मेरे ऑफिस के लोगों ने देखा कि वैन लास रमब्लास में लोगों को टक्कर मारते जा रही थी। मैंने देखा कि तीन से चार लोग जमीन पर पड़े हुए थे।

कैटोलोनिया प्रांत की पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘बार्सिलोना के लॉस रामब्लास इलाके में एक व्यक्ति ने वाहन से टक्कर मारी, कई लोग घायल हो गए।’ एएफपी के एक संवाददाता ने कहा कि घटना वाले इलाके की घेराबंदी कर दी गई, मौके पर कई एंबुलेंस और पुलिस वाहन मौजूद हैं।
 
लास रामब्लास बार्सिलोना का बहुत मशहूर एवं व्यस्त इलाका हैं। आमतौर पर यहां पर्यटकों की खासी भीड़ होती है और रात तक मनोरंजन कार्यक्रम चलते रहते हैं। स्पेन अब तक इस तरह के चरमपंथी हमले से बचा रहा है जो हाल के समय में फ्रांस, बेल्जियम और जर्मनी में हुए हैं।

अमेरिकी सरकार के एक करीबी सूत्र के मुताबिक इस घटना के पीछे आतंकवादियों का हाथ होने की संभावना है। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। 
        
मीडिया रिपोर्टो के मुताबिक पर्यटक स्थल लास रामब्लास एवेन्यू के पास एक वैन तेजी से आकर भीड़ पर चढ़ गया। एल पायस अखबार के मुताबिक घटना के बाद वैन का चालक पैदल ही भाग गया। 
      
टि्‍वटर पर पोस्ट किए गए मोबाइल फोन फुटेज में रामब्लास के आसपास कई लोग पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। इनमें कुछ अचेतावस्था में थे। चिकित्सक कुछ लोगों का इलाज करते दिखाई दे रहे हैं, जिन्हें अभी तक होश नहीं आया है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सिंदूर छीनने वालों ने अपना खानदान खोया, Operation Sindoor पर बोले CM योगी

भारत के 80 विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर की स्ट्राइक, पाकिस्तानी PM शरीफ ने कहा

Operation Sindoor कोड नेम से कांग्रेस को परेशानी, पृथ्वीराज चव्हाण ने क्यों उठाया सवाल

कहां छिपा है पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड गुल, TRF सरगना का और भी है नाम

कौन हैं लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में सबूतों के साथ पाकिस्तान को किया बेनकाब

सभी देखें

नवीनतम

India Pak Tension : क्या हमलों के बाद पाकिस्तान के NSA ने अजित डोभाल को किया था फोन

क्‍या मौलाना इकबाल आतंकी थे, पाकिस्तानी गोलाबारी में हुई मौत, पुलिस ने किया यह खुलासा

LoC के पार पाकिस्तानी सेना का एक तोपखाना रेजिमेंट बैटरी पूरी तरह से तबाह

भारतीय थल सेना की विभिन्न रेजिमेंट्स के युद्ध घोष

ऑपरेशन सिंदूर पर बनी राजनीतिक सहमति, सर्वदलीय बैठक के बाद बोले किरेन रीजीजू

अगला लेख
More