Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

चीन में Corona virus के 2478 नए मामले, 849 लोग गंभीर रूप से बीमार, अब तक 1016 लोगों की मौत

हमें फॉलो करें चीन में Corona virus के 2478 नए मामले, 849 लोग गंभीर रूप से बीमार, अब तक 1016 लोगों की मौत
, मंगलवार, 11 फ़रवरी 2020 (08:47 IST)
बीजिंग। चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि 31 प्रांतों में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,478 नए मामलों की पुष्टि हुई और 108 लोगों की मौतों की रिपोर्ट है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार हुबेई प्रांत में 103, बीजिंग, तियानजिन, हेइलोंगजियांग, अनहुई और हेनान में 1-1 लोगों की मौत हुई है।
आयोग ने कहा कि सोमवार को 3,536 संदिग्ध मामले आने की रिपोर्ट थी। 849 लोग गंभीर रूप से बीमार हैं जबकि 716 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
 
चीन में अब तक 42,638 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमण का आंकड़ा पहुंच गया है और इससे मरने वालों की संख्या 1,016 हो गई है। उन्होंने कहा कि 7,333 लोगों की स्थिति गंभीर है और 21,675 लोगों के वायरस से संक्रमित होने का संदेह है। इलाज के बाद कुल 3,996 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
webdunia
उन्होंने कहा कि संक्रमित लोगों के 4,28,438 संबंधियों का पता लगाया गया है और उनमें से 26,724 लोगों को सोमवार को चिकित्सा जांच के बाद छुट्टी दे दी गई है तथा 1,87,728 अन्य लोगों की अभी भी जांच की जा रही हैं। हांगकांग में 42 संक्रमण के नए मामले दर्ज किए। यहां 1 व्यक्ति की इससे मौत हुई है। मकाऊ और ताइवान में 1-1 मरीज को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live Commentary Delhi Assembly Election Results 2020 : दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम 2020, मतगणना से जुड़ी हर जानकारी...