Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमला, 3 गिरफ्तार, 1 पुलिस अधिकारी निलंबित

हमें फॉलो करें कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमला, 3 गिरफ्तार, 1 पुलिस अधिकारी निलंबित

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 5 नवंबर 2024 (11:51 IST)
attack on hindu mandir in canada : कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर के पास खालिस्तान समर्थक विरोध प्रदर्शन में भाग लेने पर एक पुलिस अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। रविवार को हाथों में खालिस्तानी झंडे लिए प्रदर्शनकारी इस हिंदू मंदिर में मौजूद लोगों से भिड़ गए थे। इस मामले में 3 लोगों को गिफ्तार किया गया है।  
 
मीडिया मामलों के अधिकारी रिचर्ड चिन ने सीबीसी न्यूज को भेजे एक ई-मेल में कहा कि पुलिस सोशल मीडिया पर आए उस वीडियो से अवगत है जिसमें कनाडा पुलिस का एक अधिकारी प्रदर्शन में शामिल दिखता है। वैसे यह पुलिस अधिकारी उस वक्त ड्यूटी पर नहीं था। इस अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।
 
अधिकारी ने कहा कि हम वीडियो में नजर आ रही परिस्थितियों की समग्रता से जांच कर रहे हैं और जब तक यह जांच पूरी नहीं हो जाती, हम अधिक जानकारी देने में असमर्थ हैं।
 
भारत ने सोमवार को मंदिर पर हमले की निंदा की और उम्मीद जताई कि हिंसा में शामिल लोगों को न्याय के कठघरे में लाया जाएगा। नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कनाडा में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर भारत बहुत ही चिंतित है।
 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस बयान में कहा कि हम ओंटारियो के ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में चरमपंथियों और अलगाववादियों द्वारा की गई हिंसा की निंदा करते हैं। हम कनाडा सरकार से यह सुनिश्चित करने का आह्वान करते हैं कि सभी पूजा स्थलों को ऐसे हमलों से बचाया जाए।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली की हवा हुई जहरीली, AQI गंभीर श्रेणी में पहुंचा