Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

नाइजीरिया के गांवों में लुटेरों ने की अंधाधुंध गोलीबारी, 30 लोगों की मौत

हमें फॉलो करें नाइजीरिया के गांवों में लुटेरों ने की अंधाधुंध गोलीबारी, 30 लोगों की मौत
, गुरुवार, 19 जुलाई 2018 (10:45 IST)
कानो (नाइजीरिया)। उत्तर-पश्चिम नाइजीरिया के गांवों में हमले के दौरान कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि ये घातक हमले मवेशी चुराने और अपहरण करने वाले गिरोहों ने किए हैं।


जामफारा राज्य के माराडुन जिले के पांच गांवों में मंगलवार को दोपहर बाद मोटरसाइकलों पर सवार सशस्त्र हमलावरों ने हमला कर दिया। लुटेरों ने अंधाधुंध गोलीबारी की और मवेशी चुरा लिए। हमले से प्रभावित एक गांव ग्याद्दे के सामुदायिक नेता जब्बी लैब्बो ने कहा, हमने 30 शव बरामद किए हैं। इनमें से 26 शवों को दफना दिया गया है जबकि चार अन्य को दफनाने की तैयारी चल रही है।

लैब्बो ने कल बताया, सक्किदा में सात, फरीन जारे में चार, ओरावा में आठ, ग्याद्दे में सात और सबोन गैरी में चार लोगों की मौत हो गई। आरोवा निवासी सुले माडा ने बताया कि सात अन्य लोग लापता हैं, ऐसा लगता है, हमले से बचने की कोशिश में वे लोग पास की एक नदी में कूछ होंगे और डूब गए होंगे। माडा ने बताया, उन्होंने गांवों पर एक साथ हमला किया और बहुत सारे मवेशी, भेड़ और बकरियों को ले गए।
जामफारा में पुलिस ने हमलों की पुष्टि की है, लेकिन कहा कि सिर्फ तीन लोगों की मौत हुई है। पिछले हफ्ते भी इसी तरह के हमलों में 32 लोगों की जान चली गई थी। हाल के वर्षों में जामफारा में इस तरह की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शिवराज सरकार करेगी 30 हजार नियमित शिक्षकों की भर्ती, 15 अगस्त से शुरू होगी प्रक्रिया