First Republic Bank : अमेरिका में धड़ाधड़ बंद हो रहे Bank, एक और 14वें बड़े बैंक में लगा ताला

Webdunia
सोमवार, 1 मई 2023 (18:58 IST)
Banking crisis in America : काफी दिनों से नकदी संकट से जूझ रहे अमेरिका (America) के 14वें सबसे बड़े फर्स्ट रिपब्लिक बैंक (First Republic Bank) ने हाथ खड़े कर दिए हैं। इस बैंक की संपत्ति का अधिग्रहण जेपी मॉर्गन (JP Morgan) कर रहा है। यह बैंक बीते वर्षों में कई बार बेचा और खरीदा गया। साल 2007 में मेरिल लिंच एंड कंपनी ने 1.8 अरब डॉलर में इसको खरीदा था। इसके बाद 2009 में इसे बैंक ऑफ अमेरिका (Bank of America) ने खरीदा।

खबरों के अनुसार, अमेरिका के 14वें सबसे बड़े फर्स्ट रिपब्लिक बैंक का अधिग्रहण कर लिया गया है। अधिग्रहण के लिए बोली को जेपी मॉर्गन चेस एंड कंपनी ने जीता। जेपी मॉर्गन फर्स्ट रिपब्लिक की संपत्ति का अधिग्रहण करेगा, जिसमें लगभग 173 बिलियन डॉलर के ऋण (लोन) और 30 बिलियन डॉलर की प्रतिभूतियां (सिक्योरिटीज), साथ ही जमा (डिपॉजिट) में 92 बिलियन डॉलर शामिल हैं।

इससे पहले 11 अमेरिकी बैंकों ने 16 मार्च को 30 अरब डॉलर की नई जमा राशि गिरवी रखकर फर्स्ट रिपब्लिक को बचाए रखने की कोशिश की थी, जिसमें जेपी मॉर्गन, बैंक ऑफ अमेरिका कॉर्प, सिटीग्रुप इंक और वेल्स फार्गो एंड कंपनी भी शामिल थे। मार्च की शुरुआत में सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक के गिरने के बाद से ही फर्स्ट रिपब्लिक बैंक संघर्ष कर रहा था। फर्स्ट रिपब्लिक के शेयरों में लगातार गिरावट आ रही थी

जेपी मॉर्गन चेस एंड कंपनी ने मंगलवार को कहा कि उसने FRB के एसेट्स का बड़ा हिस्सा खरीद लिया है। साथ ही इसके पास बैंक की कुछ देनदारियां भी आ गई हैं। कैलिफोर्निया डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल प्रोटेक्शन एंड इनोवेशन ने एक बयान में कहा, जेपी मॉर्गन के पास फर्स्ट रिपब्लिक के सभी डिपॉजिट, जिसमें सभी अनइंश्योर्ड डिपॉजिट और अधिकांश एसेट्स शामिल हैं, चले जाएंगे।

फर्स्ट रिपब्लिक बैंक को कई बार खरीदा और बेचा गया है। मेरिल लिंच एंड कंपनी ने 2007 में फर्स्ट रिपब्लिक का अधिग्रहण करने के लिए 1.8 बिलियन डॉलर का भुगतान किया था। इसके बाद इसका स्वामित्व बैंक ऑफ अमेरिका के पास चला गया। 2010 के मध्य में फिर जनरल अटलांटिक और कॉलोनी कैपिटल सहित निवेश फर्मों ने 1.86 बिलियन डॉलर में फर्स्ट रिपब्लिक खरीदा।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

UPPSC: अखिलेश ने साधा आदित्यनाथ पर निशाना, कहा योगी बनाम प्रतियोगी छात्र हुआ माहौल

Maharashtra Election 2024 : पाकिस्तान की भाषा बोल रही है कांग्रेस, पुणे में बोले PM मोदी

सलमान खान को धमकी देने वाला कर्नाटक से गिरफ्‍तार, मांगी थी 5 करोड़ की फिरौती

मथुरा की रिफाइनरी में लगी आग, 10 से अधिक लोग झुलसे

दिल्ली में वायु गुणवत्ता 14वें दिन भी बेहद खराब, AQI 307 दर्ज, 17 नवंबर से गिरेगा तापमान

अगला लेख
More