अमेरिका ने दी उत्‍तर कोरिया को चेतावनी, बोला...

Webdunia
शुक्रवार, 18 अगस्त 2017 (20:02 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका ने उत्तर कोरिया को चेतावनी दी है कि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए तैयार है और अगर उत्तर कोरिया उसके या उसके सहयोगियों के खिलाफ मिसाइल दागता है तो वह तत्काल विशेष कदम उठाएगा।
 
यह बयान ऐसे समय पर आया है, जब गुरुवार को ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रमुख रणनीतिकार स्टीव बैनन ने कहा है कि उत्तर कोरिया की ओर से पेश खतरे और उसकी परमाणु संबंधी महत्वाकांक्षाओं का कोई सैन्य समाधान नहीं है। हालांकि ट्रंप ने हाल ही में संकल्प जताया था कि उत्तर कोरिया की आक्रामकता का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
 
अमेरिकी रक्षामंत्री जेम्स मैटिस, जापानी विदेश मंत्री तारो कोनो और जापान के रक्षामंत्री इत्सुनोरी ओनोडेरा के साथ साझा संवाददाता सम्मेलन में टिलरसन ने कहा कि देश उत्तर कोरिया की ओर से पैदा की जाने वाली किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। उन्होंने यह भी स्पष्ट करने की कोशिश की कि बल प्रयोग अमेरिका के लिए प्राथमिक रास्ता नहीं है।
 
उन्होंने कहा कि हम तैयार हैं। हम सैन्य रूप से तैयार हैं। जरूरत पड़ने पर हम अपने सहयोगियों के साथ मिलकर जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार हैं। सैन्य प्रयोग हमारा प्राथमिक रास्ता नहीं है। यह भी स्पष्ट कर दिया गया है। अमेरिकी रक्षामंत्री मैटिस ने कहा कि अगर अमेरिका या उसके सहयोगियों के खिलाफ मिसाइल दागी जाती है तो अमेरिका तत्काल ही कुछ विशिष्ट कदम उठाएगा।
 
उन्होंने कहा कि यदि जापान, गुआम, अमेरिका, दक्षिण कोरिया के क्षेत्र की ओर मिसाइल दागी जाती है तो हम उसे तत्काल मार गिराने के लिए कदम उठाएंगे। अमेरिका और जापान के बीच हुई वार्ता के बाद एक सवाल के जवाब में जापानी रक्षामंत्री ओनोडेरा ने कहा कि यदि जापान पर हमला होता है तो वह अपने पास मिसाइल से बचाव के लिए उपलब्ध संसाधन का इस्तेमाल करेगा। टिलरसन ने कहा कि उत्तर कोरिया को बेहतर नतीजे हासिल करने के लिए कूटनीतिक वार्ता में शामिल होना चाहिए।
 
मैटिस ने कहा कि हमारा प्रयास यह है कि उत्तर कोरिया प्रशासन वार्ता में शामिल होने की इच्छा रखे। वह इस समझ के साथ वार्ता में शामिल होना चाहे कि ये वार्ताएं बीते दौर की वार्ताओं के निष्कर्षों से अलग निष्कर्ष पर पहुंचेंगी। कूटनीतिक तौर पर हम यह प्रयास सबसे अधिक प्राथमिकता के साथ जारी रखेंगे। 
 
ओनोडेरा के अनुसार उत्तर कोरिया की योजना गुआम के पास के जलक्षेत्र में बैलिस्टिक मिसाइलें दागने की है। वह परमाणु हथियारों को छोटा करके आईसीबीएम बैलिस्टिक मिसाइलें दागने के प्रयास भी आगे बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया की ओर से मंडराने वाले खतरे को देखते हुए इस बैठक में हम दबाव बढ़ाने और गठबंधन की क्षमता को मजबूत करने पर राजी हुए। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

सेक्‍स हाइवे पर नेताजी की डर्टी पिक्‍चर, अब सेक्‍स कांड में धाकड़ खुलासा, कौन है वीडियो में दिख रही महिला?

कौन हैं अनुष्का यादव, जिनके साथ 12 साल से रिलेशन में लालू पुत्र तेज प्रताप

प्रधानमंत्री को 60 लाख रुपए चाहिए, 1971 का एक सनसनीखेज घोटाला, जिसने देश को हिला दिया था

न तो सद्भावना है और न ही मि‍त्रता, फिर सिंधु जल संधि कैसी

लव जिहादी मोहसिन के दोनों भाई फरार, पूरा परिवार पुलिस के रडार पर

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान सरकार से बातचीत करना व्यर्थ, सेना के साथ करना चाहता हूं बातचीत : इमरान खान

Chhattisgarh : दुर्ग में अवैध रूप से रह रहीं 2 बांग्लादेशी महिलाएं गिरफ्तार

Karnataka : बेलगावी में मठ का प्रमुख बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार

पहलगाम हमले पर भाजपा सांसद रामचंद्र जांगड़ा का विवादित बयान, बोले- हमले के दौरान महिलाएं अगर हाथ जोड़ने की बजाय मुकाबला करतीं तो...

Corona के नए वैरिएंट से डरने की जरूरत नहीं, सावधानी अब भी जरूरी

अगला लेख