अमेरिका ने चेताया, जैश और मसूद अजहर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे पाकिस्तान

Webdunia
शुक्रवार, 1 मार्च 2019 (10:42 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका ने कड़े लहजे में चेतावनी दी है कि पाकिस्तान जैश-ए-मोहम्मद और मसूद अजहर पर कड़ी कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि जैश पर कार्रवाई होते हुए जमीन पर दिखाई देना चाहिए। अब अमेरिका भी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ एक बड़ी मुहिम चलाएगा। शुक्रवार को अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि वह जैश और उसके सरगना के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा, ताकि मिलने वाले पैसों और संसाधनों को बंद किया जा सके।

अमेरिकी अधिकारी नाथन सेल्स ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ वैश्विक जगत से बड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा। पाकिस्तान का बिना नाम लिए नाथन सेल्स ने कहा कि सभी देश जैश-ए-मोहम्मद को मिलने वाले पैसों और संसाधनों पर नजर रखें और उसके खिलाफ कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि हमें जैश के खिलाफ उन प्रयासों को बढ़ाना है, जो कानून के दायरे में आते हैं। हम अन्य देशों से भी अपील करते हैं कि वे इस संगठन और इसके नेतृत्व के खिलाफ कार्रवाई करने में हमारी मदद करें।

इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों से अच्छी खबर आ रही है। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ दूसरे शिखर सम्मेलन के बाद वियतनाम में एक संवाददाता सम्मेलन में ट्रंप ने कहा कि हमें लगता है कि पाकिस्तान और भारत से काफी अच्छी खबरें आ रही हैं। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल था। हम इस तनाव को कम करने की कोशिश कर रहे थे। हमारे पास कुछ अच्छी खबरें आ रही हैं। मुझे उम्मीद है कि संघर्ष समाप्त होने जा रहा है। यह काफी लंबे समय से चल रहा है।

अमेरिका चाहता है कि पाकिस्तान और भारत तनाव कम करें। आगे किसी भी सैन्य कार्रवाई से बचें। पेंटागन ने कहा है कि कार्यवाहक अमेरिकी रक्षा सचिव पैट्रिक शनहान भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को कम करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और उन्होंने दोनों से आगे की सैन्य कार्रवाई से बचने की अपील की है। (एजेंसी)

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

भारतीय जांच एजेंसियों को मिली बड़ी कामयाबी, लश्कर के आतंकी को रवांडा से लाए भारत

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

जेल से रिहा होने की ऐसी खुशी कि गेट पर आते ही कैदी करने लगा ब्रेक डांस, देख लो Video

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

India-China Border : सीमा से पीछे हटने के समझौते को लेकर चीनी सेना ने दिया यह बड़ा बयान...

अगला लेख
More