सीजफायर को इजराइली कैबिनेट की मंजूरी, खत्म हुआ 15 माह से जारी युद्ध

नेतन्याहू ने एक विशेष कार्यबल को गाजा से लौटने वाले बंधकों को लेने के लिए तैयारी करने का निर्देश दिया

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 18 जनवरी 2025 (10:26 IST)
Ceasefire between Israel and Hamas: इजराइल (Israel) के मंत्रिमंडल ने शनिवार को गाजा में संघर्षविराम (ceasefire) के लिए एक समझौते को मंजूरी दे दी जिससे वहां बंधक बनाए गए दर्जनों लोगों को रिहा किया जा सकेगा और हमास (Hamas) के साथ 15 महीने से जारी लड़ाई रुक जाएगी। इस समझौते से दोनों पक्ष अपने सबसे घातक और विनाशकारी संघर्ष को समाप्त करने के एक कदम और करीब पहुंच जाएंगे।ALSO READ: इजराइल और हमास में सीजफायर पर नहीं बनी बात, नेतन्याहू ने बताया क्यों लटका समझौता?
 
कतर और अमेरिका ने बुधवार को संघर्षविराम की घोषणा की :  मध्यस्थता कर रहे कतर और अमेरिका ने बुधवार को संघर्षविराम की घोषणा की लेकिन यह समझौता कुछ वक्त के लिए अधर में लटका रहा, क्योंकि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने जोर देकर कहा कि अंतिम समय में कुछ जटिलताएं उत्पन्न हो गईं। उन्होंने इसके लिए आतंकवादी समूह हमास को जिम्मेदार ठहराया। संघर्षविराम रविवार से लागू हो जाएगा, हालांकि प्रमुख प्रश्न अब भी बने हुए हैं मसलन पहले चरण में कौन से 33 बंधक रिहा किए जाएंगे और उनमें से कितने अभी जीवित हैं?ALSO READ: खलील अल हय्या बना हमास का नया चीफ, इजराइल से कर चुके हैं युद्ध विराम की पेशकश
 
मंत्रिमंडल की बैठक यहूदी 'सब्बाथ' की शुरुआत के बाद हुई, जो इस मौके की अहमियत को दर्शाता है। यहूदी कानून के अनुसार इजराइली सरकार आमतौर पर जीवन या मृत्यु के आपातकालीन मामलों को छोड़कर 'सब्बाथ' में सभी काम रोक देती है।
 
सब्बाथ का अर्थ होता है सप्ताह का 7वां दिन :  सब्बाथ का अर्थ होता है सप्ताह का 7वां दिन, जो शुक्रवार शाम से शनिवार शाम तक यहूदियों और कुछ ईसाइयों द्वारा विश्राम और पूजा के दिन के रूप में मनाया जाता है। नेतन्याहू ने एक विशेष कार्यबल को गाजा से लौटने वाले बंधकों को लेने के लिए तैयारी करने का निर्देश दिया और कहा कि उनके परिवारों को सूचित कर दिया गया है कि समझौता हो गया है।ALSO READ: इजराइल - हमास युद्ध: गाजा में पसरा सदमा और बर्बादी
 
सैकड़ों फिलीस्तीनी बंदियों को भी रिहा किया जाना है : संघर्षविराम के दौरान सैकड़ों फिलीस्तीनी बंदियों को भी रिहा किया जाना है तथा बड़े पैमाने पर तबाह हुए गाजा में मानवीय सहायता में वृद्धि होनी चाहिए। इजराइल के न्याय मंत्रालय ने रिहा किए जाने वाले 95 फिलीस्तीनी कैदियों की सूची प्रकाशित की और कहा कि रिहाई रविवार को स्थानीय समयानुसार अपराह्न 4 बजे से पहले शुरू नहीं होगी। सूची में शामिल सभी लोग युवा या महिला हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

पूरे देश में आक्रोश, आतंक के आकाओं का हो खात्मा, पहलगाम के बदले के लिए भारतीय सेना को मिली छूट

पाकिस्तान से क्यों अलग होना चाहते हैं बलूचिस्तान, पख्तून, पीओके, सिंध और वजीरिस्तान?

क्‍या है भोपाल में हुए लव जिहाद का इंदौर कनेक्‍शन, SIT खोलेगी पूरे कांड की परतें?

पहलगाम को दहलाने वाले आतंकी हाशिम मूसा का पाकिस्तानी सेना से कनेक्शन

सुप्रीम कोर्ट का सवाल, आतंकवादियों के खिलाफ स्पाइवेयर के इस्तेमाल में गलत क्या है?

सभी देखें

नवीनतम

भाजपा नेता नरेन्द्र सलूजा का आकस्मिक निधन

उत्तराखंड : गंगोत्री, यमुनोत्री के कपाट खुले, चारधाम यात्रा शुरू

भारत व पाकिस्तान : तनाव कम करने के प्रयासों में समर्थन की पेशकश

caste census : बिहार चुनाव से पहले मोदी सरकार का बड़ा दांव, कराएगी जाति जनगणना, वैष्णव बोले- कांग्रेस ने फायदे के लिए किया सर्वे

Aap का आरोप, सिसोदिया और जैन के खिलाफ ACB का मामला उन पर दबाव बनाने की राजनीतिक चाल

अगला लेख
More