Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाकिस्तान ने माना, भुलारी एयरबेस पर 4 ब्रहोस मिसाइलें गिरी, अवाक्स तबाह

Advertiesment
हमें फॉलो करें air strike in pakistan

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 16 मई 2025 (09:41 IST)
BRAHMOS attack on Bholari airbase : पाकिस्‍तान के पूर्व एयर चीफ मार्शल मसूद अख्‍तर ने पाकिस्‍तान के झूठ की पोल खोलकर रख दी है। उन्‍होंने पाकिस्‍तान के एक न्‍यूज चैनल से बातचीत में कहा कि सिंध के भोलारी एयरबेस पर भारत ने 4 ब्रह्मोस मिसाइल से हमला किया। इन हमलों में पाकिस्‍तानी एयरफोर्स को तगड़ा नुकसान हुआ और अवाक्स तबाह हो गया। ALSO READ: पाकिस्तानी पीएम शहबाज ने की शांति के लिए बातचीत की पेशकश, क्या है भारत का जवाब?
 
अख्‍तर ने कहा कि भारत ने 9 और 10 मई की रात को सैन्य अड्डों पर किए गए मिसाइल हमले में पाकिस्तानी डिफेंस सिस्टम अवाक्स तबाह हो गया। उन्होंने कहा कि मेरी एयरफोर्स में कुछ लोगों से बातचीत हुई है। भोलारी एयरबेस पर 4 ब्रह्मोस मिसाइल आए। सरफेस टू सरफेस मिसाइल या एयर टू सरफेस यह मुझे नहीं पता।

उन्होंने कहा कि हमला होते ही पायलेट्स दौड़े ताकि वो अपने प्‍लेन को बचा सकें। पहला आया, फिर जूम करके ऊपर से दूसरा मिसाइल आया, तीसरा आया, फिर चौथा आया, जो दुखद है कि भोलारी में डायरेक्‍ट एक हैंगर पर लगा जहां पर हमारा अवाक्स खड़ा था, जो डैमेज हुआ। शहादतें भी हुई।
 
भारतीय रक्षा अधिकारियों और मैक्सार टेक्नोलॉजीज से जारी सैटेलाइट तस्वीरे भी पाकिस्तान के भोलारी एयरबेस पर हुई तबाही की पुष्टि की रही है। ALSO READ: हरियाणा में पकड़ाया पाकिस्तानी जासूस, ISI को भेज रहा था खुफिया जानकारी
 
क्या है AWACS : अवाक्स एक मोबाइल, लंबी दूरी का रेडार निगरानी और नियंत्रण केंद्र है, जो पाकिस्तान के वायु रक्षा नेटवर्क में अहम भूमिका निभाता है। एरीए रेडार सिस्टम से लैस  अवाक्स आसमान में उड़ते हुए हवा और जमीन दोनों पर नजर रख सकता है।
 
भोलारी पाकिस्तान का सबसे नया एयरबेस :  कराची से 150 किमी से भी कम की दूरी पर स्थित भोलारी एयरबेस पाकिस्तान का सबसे नया एयरबेस है। इसका उद्घाटन दिसंबर 2017 में हुआ था और यह देश के सबसे आधुनिक मुख्य परिचालन ठिकानों में से एक है। 
 
उल्लेखनीय है कि पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने भी कई भारतीय शहरों पर हवाई हमले किए। हालांकि मजबूत भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम पाकिस्तान के नापाक इरादों को नाकाम कर दिया। इधर भारत ने पलटवार करते हुए पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया।
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE : भुज एयरबेस पर जवानों से मिलेंगे राजनाथ, विजय शाह मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई