Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

चीन में सिलसिलेवार आए भूकंप में 3 लोगों की मौत, 27 घायल

हमें फॉलो करें चीन में सिलसिलेवार आए भूकंप में 3 लोगों की मौत, 27 घायल
, शनिवार, 22 मई 2021 (08:50 IST)
बीजिंग। चीन में युन्नान प्रांत की यांग्बी ई स्वायत्त काउंटी में एक के बाद एक आए भूकंप में कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हो गए। सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) के प्रांत के प्रमुख यांग गुओजोंग ने बताया कि दाली बाइ स्वायत्त प्रांत की सभी 12 काउंटी और शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए लेकिन यांग्बी सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ।

 
यांग्बी काउंटी में 2 लोगों की और योंगपिंग काउंटी में 1 व्यक्ति की मौत हुई। सरकारी समाचार एजेंसी 'शिन्हुआ' ने बताया कि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए तथा 24 अन्य को मामूली चोटें आई हैं। भूकंप से 20,192 मकानों में रह रहे करीब 72,317 निवासी प्रभावित हुए।

 
चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) के अनुसार यांग्बी में रात 9 से 11 बजे तक 5.0 तीव्रता से अधिक के 4 भूकंप आए। इस क्षेत्र में देर रात 2 बजे तक भूकंप के बाद के 166 झटके महसूस किए गए। बचाव दलों को भूकंप से प्रभावित क्षेत्रों में भेजा गया है और बचाव अभियान चल रहा है। शिन्हुआ ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि उत्तर-पश्चिम चीन के किंगघई प्रांत में शनिवार को 7.4 तीव्रता का भूकंप आया लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
 
सीईएनसी के मुताबिक बीजिंग के समयानुसार शुक्रवार देर रात 2 बजकर 4 मिनट पर प्रांत में गोलोग तिब्बत स्वायत्त प्रांत की मादुओ काउंटी में भूकंप आया। मादुओ से 385 किलोमीटर दूर प्रांतीय राजधानी शहर शिनिंग के निवासियों ने भी भूकंप के झटके महसूस किए। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि अभी किसी के हताहत होने और मकान के ढहने की कोई खबर नहीं है। साथ ही बिजली तथा संचार सुविधाएं भी सामान्य हैं। हालांकि भूकंप प्रभावित इलाके में राजमार्ग के कुछ हिस्से और पुल ढह गए हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बिहार चुनाव में भाजपा ने स्टार प्रचारकों की विमान यात्रा पर खर्च किए 24.07 करोड़