Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाकिस्तान में 3 हिंदू युवकों का अपहरण, डकैतों ने दी हत्‍या की धमकी, पुलिस से की यह मांग

Advertiesment
हमें फॉलो करें पाकिस्तान में 3 हिंदू युवकों का अपहरण, डकैतों ने दी हत्‍या की धमकी, पुलिस से की यह मांग

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

लाहौर , गुरुवार, 9 जनवरी 2025 (18:04 IST)
Punjab Pakistan Crime News : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में अपराधियों ने 3 हिंदुओं का अपहरण कर लिया है। अपराधियों ने पुलिस से मांग की है कि वह उनके साथियों को छोड़ दे अन्यथा वे अपहृत लोगों की हत्या कर देंगे। पुलिस ने बताया कि यहां से करीब 400 किलोमीटर दूर पंजाब प्रांत के रहीम यार खान जिले के भोंग क्षेत्र में अपहरण की यह घटना घटी। डकैतों के सरगना ने एक वीडियो संदेश जारी किया और पुलिस अधिकारी को चेतावनी दी कि वह 10 सदस्यों को रिहा कर दें, वरना वे (डकैत) अपहृत हिंदू युवकों की हत्या कर देंगे।
 
पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यहां से करीब 400 किलोमीटर दूर पंजाब प्रांत के रहीम यार खान जिले के भोंग क्षेत्र में अपहरण की यह घटना घटी। पुलिस के अनुसार, जब तीन हिंदू युवक (शमन, शमीर और साजन) भोंग में ‘चौक सवेत्रा बेसिक हेल्थ यूनिट (बीएचयू)’ के पास मौजूद थे, तब पांच सशस्त्र डकैत उन्हें अगवा कर कच्चा (नदी क्षेत्र) क्षेत्र में ले गए।
बाद में इन डकैतों के सरगना आशिक कोराई ने एक वीडियो संदेश जारी किया और अहमदपुर लामा थाने के पुलिस अधिकारी राणा रमजान को चेतावनी दी कि वह कोराई परिवार के दस सदस्यों को रिहा कर दें, वरना वे (डकैत) न केवल अपहृत हिंदू युवकों की हत्या कर देंगे बल्कि पुलिस पर भी हमला करेंगे। वीडियो में जंजीर में बंधे नजर आ रहे हिंदू युवक प्रशासन से अपनी रिहाई की गुहार लगा रहे हैं।
पिछले साल रहीम यार खान जिले के कच्चा क्षेत्र में डकैतों द्वारा दो पुलिस वाहनों पर किए गए हमले में 12 पुलिसकर्मी मारे गए थे और सात घायल हो गए थे। दक्षिणी पंजाब प्रांत और सिंध प्रांत के मैदानों के कच्चा क्षेत्र में डकैतों का इतना दबदबा है कि कई अभियानों के बाद भी पंजाब पुलिस क्षेत्र से उन्हें खदेड़ नहीं पाई है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जब 8 भारतीयों को उठाकर ले गए थे एलियंस, सिर्फ 2 ही लौट पाए