Asteroid News: नैनीताल के आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (ARIS) ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि अंतरिक्ष से 3 बड़े एस्टेरॉयड पृथ्वी की ओर आ रहे हैं। इनमें से एक एस्टेरॉयड का आकार इंडिया गेट जितना बड़ा है।
संस्थान के प्रभारी डॉ वीरेंद्र यादव ने कहा कि ये तीनों एस्टेरॉयड पृथ्वी के काफी करीब से गुजरने वाले हैं। हालांकि इन तीनों एस्टेरॉयड से पृथ्वी को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होगा।
वैज्ञानिकों के अनुसार, तीनों एस्टेरॉयड जुलाई में अलग अलग तारीखों पर पृथ्वी के पास से गुजरेंगे। 2023 MT-1 एस्टेरॉयड और ME-4 एस्टेरॉयड 8 जुलाई को पृथ्वी से 1.36 लाख किलोमीटर की दूरी से गुजरेंगे। ये एस्टेरॉइड पृथ्वी के करीब से 12 किलोमीटर प्रति सेकेंड से गुजरेंगे। वहीं तीसरा यूक्यू 3 एस्टेरॉयड 18 जुलाई को पृथ्वी और चंद्रमा के बीच से गुजरेगा जो करीब 18 से 20 मीटर व्यास का होगा।
उल्लेखनीय है कि हर साल एस्टेरॉयड पृथ्वी की ओर आते हैं। इनमें से कुछ के पृथ्वी से टकराने का खतरा बना रहता है। इन्हें खतरनाक श्रेणी में रखा जाता है।
वैज्ञानिकों का मानना है कि अगर कोई छोटा एस्टेरॉयड हमारे ग्रह से टकराएगा तो वो वायुमंडल में ही जलकर राख हो जाएगा। लेकिन बड़े एस्टेरॉयड के पृथ्वी से टकराने पर बड़ा नुकसान हो सकता है।