फिर अपने फैसले से ट्रंप ने चौंकाया, अब US में स्टील-एल्यूमिनियम आयात पर 25 फीसदी शुल्क

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 10 फ़रवरी 2025 (09:23 IST)
US President Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपने फैसले से दुनिया को चौंका दिया है।  उन्होंने एक बड़ा व्यापारिक कदम उठाया और घोषणा की है कि अमेरिका में सभी स्टील और एल्यूमिनियम आयातों पर 25 फीसदी का शुल्क लगाया जाएगा। ट्रंप ने इसे अपनी व्यापार नीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बताया।

ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान भी स्टील पर 25% और एल्यूमिनियम पर 10% का टैरिफ लगाया था। हालांकि, उस समय कनाडा, मेक्सिको, और ब्राजील जैसे प्रमुख व्यापारिक साझेदारों को कुछ हद तक राहत दी गई थी, लेकिन, अब ट्रंप ने फिर से टैरिफ लागू करने का निर्णय लिया है। ट्रंप और उनके समर्थक मानते हैं कि ये टैरिफ उन देशों (कनाडा और मैक्सिको) पर दबाव बनाने का एक जरिया हैं, जिनकी वजह से अमेरिका नशीले पदार्थों की तस्करी और अवैध प्रवासन जैसी समस्याओं का सामना कर रहा है। इसके अलावा यह कदम ट्रंप की आर्थिक रणनीति का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य अमेरिकी लोगों के हितों की रक्षा करना और घरेलू नौकरियों को बढ़ावा देना है।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका के लिए स्टील के सबसे बड़े आपूर्तिकर्ता देश कनाडा, ब्राजील और मेक्सिको हैं। इसके बाद दक्षिण कोरिया और वियतनाम का स्थान आता है। कनाडा अमेरिका को एल्यूमिनियम का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता है, जो 2024 के पहले 11 महीनों में कुल आयात का 79% हिस्सा था. मेक्सिको भी एल्यूमिनियम स्क्रैप और एल्यूमिनियम मिश्र धातु का प्रमुख आपूर्तिकर्ता है।

ट्रंप ने मेक्सिको और कनाडा से आने वाले सामानों पर 25% और चीन से आयातित वस्तुओं पर 10% का टैरिफ लगाने का आदेश भी जारी किया है। इस फैसले से वैश्विक व्यापार में अस्थिरता बढ़ने की अंशाका है, क्योंकि यह कदम 2.1 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा के वार्षिक व्यापार को प्रभावित कर सकता है। हालांकि, ट्रंप ने कनाडा और मेक्सिको को थोड़े समय के लिए मोहलत दी है, जिससे यह संकेत मिलता है कि इन देशों के साथ नए व्यापारिक समझौतों की संभावना अभी बनी हुई है।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मोहन भागवत के बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- RSS और मुसलमान समंदर के 2 किनारे हैं जो...

Operation Sindoor से Pakistan में कैसे मची थी तबाही, सामने आया नया वीडियो

लश्कर का खूंखार आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, भारत में हुए 3 बड़े आतंकी हमलों में था शामिल

दरवाजे पर बारात और दुल्हन ने दुनिया को कहा अलविदा, झोलाछाप डॉक्टर के कारण मातम में बदली खुशियां

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

सभी देखें

नवीनतम

सुप्रीम कोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला, हाई कोर्ट के सभी न्यायाधीश पूर्ण पेंशन के हकदार

सासाराम में युवक की हत्‍या, पुलिस पर पथराव, 8 लोग गिरफ्तार, भारी पुलिस बल तैनात, क्‍या है फसाद की जड़?

जनता दर्शन में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रदेशवासियों की सुरक्षा और सम्मान ही सरकार का ध्येय

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

ममता बोलीं, केंद्र से औपचारिक अनुरोध प्राप्त होने पर ही बहुदलीय राजनयिक मिशन में वे अपने प्रतिनिधि भेजेंगी

अगला लेख