पेशावर। पाकिस्तान के पेशावर के खैबर पख्तूनख्वा इलाके में सोमवार दोपहर हुए भीषण धमाके में 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि 90 से ज्यादा घायल हो गए। बताया जा रहा है कि मस्जिद में धमाका नमाज के बाद हुआ था। धमाका इतना तेज था कि मस्जिद की छत भी उड़ गई।
पुलिस के मुताबिक यह मस्जिद पुलिस लाइन के पास है। पुलिस के मुताबिक इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि 90 अन्य लोग घायल हुए हैं। यह विस्फोट आत्मघाती हमलावर द्वारा किया गया था।
घटना के समय आत्मघाती हमलावर नमाजियों की आगे वाली पंक्ति में मौजूद था। सोशल मीडिया में शेयर किए वीडियो में मस्जिद के भीतर चारों ओर सामान बिखरा हुआ नजर आ रहा है। धमाके के कारण मस्जिद की दीवारों को भी नुकसान पहुंचा है। इस बीच, घटनास्थल पर सुरक्षाकर्मियों और बचाव दल को भी भेजा गया है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala