Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

अंतरिम बजट में दिखा मोदी सरकार का आत्मविश्वास

स्टार्टअप शुरू करने वालों के लिए बजट में खास राहत : सीए रितेश जैन

हमें फॉलो करें ritesh jain on Budget
webdunia

वृजेन्द्रसिंह झाला

Interim Budget 2024: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने मोदी सरकार 2.0 का आखिरी बजट पेश कर दिया है। चूंकि यह अंतरिम बजट है और अल्प समय के लिए ही है, इसलिए सरकार ने बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं। डायरेक्ट और इन-डाइरेक्ट टैक्स में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसे मोदी सरकार का बहुत ही परफेक्ट बजट बताया जा रहा है।
 
चार्टर्ड अकाउंटेंट रितेश जैन ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि अंतरिम बजट बहुत ही संतुलित है। इस बजट से सरकार का कॉन्फीडेंस साफ दिखाई दे रहा है। चुनाव को लेकर लोक लुभावन घोषणाएं की जा सकती थीं, लेकिन सरकार ने मतदाताओं को कोई प्रलोभन नहीं दिया है। 
 
उन्होंने कहा कि यह भी अच्छी बात है कि सरकार ने डायरेक्ट टैक्स इन-डायरेक्ट टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया है। यह सरकार की साफ नीयत को भी दर्शाता है, क्योंकि जुलाई में फिर बजट आएगा। ऐसे सरकार चुनाव के बावजूद लोक-लुभावन घोषणाओं से बची। आउटस्टेंडिंग को लेकर भी सरकार ने अच्छा फैसला लिया है। इससे 1 करोड़ के लगभग लोगों को फायदा होगा। 

1 करोड़ लोगों को होगा फायदा : आउटस्टेंडिंग को लेकर भी सरकार ने अच्छा फैसला लिया है कि 10 हजार तक की जो आउटस्टेंडिंग डिमांड है, जो असेसमेंट ईयर 14-15 तक की है, वह माफ कर दी जाएगी। इसी प्रकार असेसमेंट ईयर 9-10 की 25 हजार तक की आयकर की डिमांड माफ कर दी जाएगी। इससे 1 करोड़ के लगभग लोगों को फायदा होगा। 
 
जैन कहते हैं कि स्टार्टअप को लेकर भी सरकार ने अच्छा फैसला लिया है। अब नए युवा जो स्टार्टअप शुरू करना चाहते थे उन्हें राहत मिलेगी। स्टार्टअप को लेकर तारीख 31 मार्च 24 को खत्म हो रही थी, सरकार ने उसे बढ़ाकर 31 मार्च 2025 कर दिया है। यह फैसला निश्चित ही युवाओं के हक में है। 
 
जैन ने बताया कि सरकार का 40000 सामान्य रेल बोगियों को वंदे भारत बोगियों में कन्वर्ट करने से रेल यात्रियों की सुविधा में इजाफा होगा। सरकार ने गरीब, महिला, किसान और युवाओं पर खास फोकस किया है। 2047 तक विकसित भारत की दिशा में काम करने की बात कही गई है। वर्तमान स्थिति को देखते हुए कुल मिलाकर बजट अच्छा है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Budget 2024: मोदी सरकार के अंतरिम बजट की 10 बड़ी बातें