अफ्रीका के आइवरी कोस्ट में एक रिजॉर्ट दुनियाभर में बेहद पापुलर है। समुद्र तट पर बना ये रिजॉर्ट यूं तो आम सा रिजॉर्ट लगता है, लेकिन जब लोगों को पता चलता है कि ये किस चीज से बना है तो हर कोई दंग हो जाता है।
अबिदजान शहर में स्थित Lîle Flottante रिजॉर्ट 8 लाख से भी ज्यादा प्लास्टिक की बोतलों और प्लास्टिक के कचरे पर तैर रहा है। यह एक आइलैंड है, जिसे प्लास्टिक वेस्ट का इस्तेमाल कर के बनाया गया है और प्लास्टिक बोतलों पर ही ये पानी के ऊपर तैर रहा है।
फ्रेंच बिजनेसमैन एरिक बेकर को ये आइडिया तब आया जब उन्होंने शहर के इस तट पर प्लास्टिक की गंदगी देखी। वो इसे साफ भी करना चाहते थे और इसका सही इस्तेमाल करना चाहते थे। इस आइलैंड रिजॉर्ट का कुल वजन 200 टन के करीब है और इसे तट के पास छिछले पानी पर बनाया गया है जिससे कि ये पानी पर ही टिक सके। आइलैंड पर एक होटल है जिसमें कमरे हैं, एक रेस्टोरेंट है, कराओके बार है और दो स्विमिंग पूल हैं।
आइलैंड पर एक रात रुकने का किराया अन्य रिजॉर्ट की तुलना में काफी कम है। यहां एक रात के लिए 7 हजार रुपये तक खर्च करना होंगे। यहां एक हफ्ते में 100 से ज्यादा टूरिस्ट आते हैं। आइलैंड इको-फ्रेंडली है।